ETV Bharat / state

हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के तहत सिरमौर के किसानों के लिए 1.85 करोड़ की अनुदान राशि जारी - पुष्प उत्पादकों के लिए करोड़ों का राशि जारी

नाहन में पुष्प उतापादन में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से 1 करोड़ 85 लाख की राशि जारी की गई है. यह राशि हिमाचाल पुष्प क्रांति योजना के तहत जारी हुई है. इस योजना के तहत उद्यान विभाग के माध्यम से पुष्प उत्पादकों को अच्छे किस्म के फूल के बीज खरीद कर इस खेती से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:55 AM IST

नाहन: प्रदेश में पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने हिमाचल पुष्प क्रांति योजना चलाई है. उद्यान विभाग के माध्यम से पुष्प उत्पादकों को अच्छे किस्म के फूल के बीज खरीद कर इस खेती से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

पुष्प उत्पादकों को आत्मनिर्भर बना रही पुष्प क्रांति योजना

सिरमौर जिले में भी करीब 150 लोग पुष्प उत्पादन के कारोबार से जुड़े हैं. जिले में विभिन्न प्रकार के पुष्प जैसे कारनेशन, जरबरा, गुलाब, गेंदे आदि की खेती हो रही है. इस वित्तीय वर्ष में पुष्प उत्पादकों को पुष्प क्रांति योजना के तहत 1 करोड़ 85 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है ताकि इस व्यवसाय से जोड़कर पुष्प उत्पादक आत्मनिर्भर बन सकें.

वीडियो

उद्यान विभाग जिला सिरमौर के उपनिदेशक डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग ने 21 से 25 किसानों को 1 करोड़ 85 लाख रुपए की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पुष्प उत्पादकों को लॉकडाउन के दौरान काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

इसकी भरपाई के लिए हिमाचल सरकार ने उद्यान विभाग के माध्यम से जिले के 34 किसानों और बागवानों को 60 लाख 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की है. इसके अलावा मुख्य पुष्पों के उत्पादन के लिए 85 प्रतिशत का अनुदान भी विभाग देता है. इसके अलावा इन फूलों की पनीरी की खरीद के लिए 50% का अनुदान भी मुहैया करवाया जाता है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुरः कोविड वैक्सीन लगाने के बाद भी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव

नाहन: प्रदेश में पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने हिमाचल पुष्प क्रांति योजना चलाई है. उद्यान विभाग के माध्यम से पुष्प उत्पादकों को अच्छे किस्म के फूल के बीज खरीद कर इस खेती से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

पुष्प उत्पादकों को आत्मनिर्भर बना रही पुष्प क्रांति योजना

सिरमौर जिले में भी करीब 150 लोग पुष्प उत्पादन के कारोबार से जुड़े हैं. जिले में विभिन्न प्रकार के पुष्प जैसे कारनेशन, जरबरा, गुलाब, गेंदे आदि की खेती हो रही है. इस वित्तीय वर्ष में पुष्प उत्पादकों को पुष्प क्रांति योजना के तहत 1 करोड़ 85 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है ताकि इस व्यवसाय से जोड़कर पुष्प उत्पादक आत्मनिर्भर बन सकें.

वीडियो

उद्यान विभाग जिला सिरमौर के उपनिदेशक डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग ने 21 से 25 किसानों को 1 करोड़ 85 लाख रुपए की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पुष्प उत्पादकों को लॉकडाउन के दौरान काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

इसकी भरपाई के लिए हिमाचल सरकार ने उद्यान विभाग के माध्यम से जिले के 34 किसानों और बागवानों को 60 लाख 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की है. इसके अलावा मुख्य पुष्पों के उत्पादन के लिए 85 प्रतिशत का अनुदान भी विभाग देता है. इसके अलावा इन फूलों की पनीरी की खरीद के लिए 50% का अनुदान भी मुहैया करवाया जाता है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुरः कोविड वैक्सीन लगाने के बाद भी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.