शिमला: राष्ट्रीय युवा संसद भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रही आस्था शर्मा ने आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की. मुख्यमंत्री ने आस्था शर्मा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि राज्य की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा के दम पर हिमाचल का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आस्था शर्मा की इस उपलब्धि से समस्त समाज और विशेष तौर पर युवा प्रेरित होंगे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आस्था शर्मा को सम्मानित भी किया. वह शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज, संजौली की बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा आस्था शर्मा शिमला जिला के कोटगढ़ क्षेत्र के लोश्टा गांव की हैं संबंध रखती हैं. आस्था के पिता बागवान हैं और उनकी माता एक गृहणी हैं. इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल तथा विधायक नीरज नैयर भी उपस्थित रहे.
राज्यपाल भी आस्था शर्मा को कर चुके हैं सम्मानित: युवा संसद भाषण प्रतियोगिता में जोरदार भाषण देने वाली आस्था शर्मा की राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी तारीफ कर चुके हैं. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आस्था शर्मा को राजभवन बुलाकर उनको सम्मानित भी किया था. राज्यपाल ने आस्था को हिमाचली टोपी, शॉल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही उनको इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी थी.
पर्वतारोही अमित नेगी ने मुख्यमंत्री से भेंट की: पर्वतारोही अमित नेगी ने आज यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की. अमित नेगी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह 15 मार्च से 8091 मीटर ऊंचे अन्नापूर्णा पर्वत, मकालू पर्वत (8481 मीटर), ल्होत्से पर्वत (8516 मीटर) और 8167 मीटर ऊंचे धौलागिरी शिखर का पर्वतारोहण करेंगे.
मुख्यमंत्री ने अमित नेगी को उनके आगामी अभियानों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह देश व प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.उल्लेखनीय है कि अमित नेगी ने वर्ष 2021 में माउंट एवरेस्ट फतेह किया था. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह जिला किन्नौर से पहले युवा हैं. इस अवसर पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक सुरेश कुमार, नीरज नैयर एवं रवि ठाकुर भी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री राहत कोष में किया 2.11 लाख का डोनेशन: ट्रक ऑपरेटर्ज यूनियन रोहड़ू, जिला शिमला के अध्यक्ष बलबीर बांशटू ने आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.11 लाख रुपये की राशि का चेक भेंट किया. मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार उनका आभार जताया और कहा कि इस तरह के योगदान से संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करने में मदद मिलती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्नल (सेवानिवृत्त) कुलदीप सिंह बांशटू भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Himachal Budget 2023: 'सुख' की सरकार से हमीरपुर की जनता की ये है उम्मीदें