ETV Bharat / state

रक्त दान महादान! कर्फ्यू में ढील के दौरान IGMC पहुंचकर युवकों ने किया ब्लड डोनेट - ब्लड बैंकों में खून की कमी

कोरोना खौफ में कुछ लोग जहां लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं, समाज में कुछ ऐसे मसीहा भी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश को कोरोना संकट से निकालने में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री राहत कोष हो या मुख्यमंत्री राहत कोष, देश के लोगों ने आर्थिक दान में कोई कसर नहीं छोड़ी है. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खुद जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी सहायता कर रहे हैं.

Youth donated blood by reaching IGMC
कर्फ्यू में ढील के दौरान युवकों ने IGMC पहुंचकर किया रक्तदान.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:24 AM IST

शिमला: कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग घरों में कैद हैं. लोग सिर्फ जरूरी सामान लेने के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो न सिर्फ अपना पेट भरने की खातिर बाहर निकलते हैं, बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए निस्वार्थ काम कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही किया है राजधानी शिमला के तीन युवकों ने जो सोशल मीडिया पर मैसेज देखकर मंगलवार को आईजीएमसी पहुंच गए.

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील का मैसेज खूब वायरल हो रहा है. मैसेज पढ़कर तीन युवक मंगलवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान आईजीएमसी शिमला पहुंच गए और रक्तदान किया. युवकों के नाम अमित कुमार, कांशिक, दीपक राणा बताया जा रहा है. तीनों युवक एक निजी संस्था 'निस्वार्थ' से जुड़े हैं और समाजिक कार्य करते हैं.

वीडियो.

बता दें कि इस समय प्रदेश के ब्लड बैंकों में खून की कमी चल रही है. प्रदेश में करीब 30 ब्लड बैंक हैं, जिनमें 4000 ब्लड यूनिट रखा जा सकता है, लेकिन कोरोना के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है. साथ ही लोग भी अस्पतालों में आकर रक्त देने से बच रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के अस्पतालों में खून की जरूरत पड़ने पर मरीजों के साथ-साथ अस्पताल स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी से बातचीत के दौरान इन युवकों ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया में एक मैसेज मिला था कि कर्फ्यू के चलते आईजीएमसी में रक्त की कमी चल रही है. मैसेज देखने के बाद युवक आईजीएमसी पहुंचे और रक्तदान किया. तीनों युवकों ने सभी अपील कि है कि संकट की इस घड़ी में अस्प्ताल में आकर रक्तदान करें और जरूरतमंदों के काम आएं.

शिमला: कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग घरों में कैद हैं. लोग सिर्फ जरूरी सामान लेने के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो न सिर्फ अपना पेट भरने की खातिर बाहर निकलते हैं, बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए निस्वार्थ काम कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही किया है राजधानी शिमला के तीन युवकों ने जो सोशल मीडिया पर मैसेज देखकर मंगलवार को आईजीएमसी पहुंच गए.

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील का मैसेज खूब वायरल हो रहा है. मैसेज पढ़कर तीन युवक मंगलवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान आईजीएमसी शिमला पहुंच गए और रक्तदान किया. युवकों के नाम अमित कुमार, कांशिक, दीपक राणा बताया जा रहा है. तीनों युवक एक निजी संस्था 'निस्वार्थ' से जुड़े हैं और समाजिक कार्य करते हैं.

वीडियो.

बता दें कि इस समय प्रदेश के ब्लड बैंकों में खून की कमी चल रही है. प्रदेश में करीब 30 ब्लड बैंक हैं, जिनमें 4000 ब्लड यूनिट रखा जा सकता है, लेकिन कोरोना के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है. साथ ही लोग भी अस्पतालों में आकर रक्त देने से बच रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के अस्पतालों में खून की जरूरत पड़ने पर मरीजों के साथ-साथ अस्पताल स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी से बातचीत के दौरान इन युवकों ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया में एक मैसेज मिला था कि कर्फ्यू के चलते आईजीएमसी में रक्त की कमी चल रही है. मैसेज देखने के बाद युवक आईजीएमसी पहुंचे और रक्तदान किया. तीनों युवकों ने सभी अपील कि है कि संकट की इस घड़ी में अस्प्ताल में आकर रक्तदान करें और जरूरतमंदों के काम आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.