शिमला: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू लगाया हुआ है. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में डॉक्टर,पुलिस और सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इन कोरोना वॉरियर्स को सोमवार को युवा कांग्रेस ने मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया.
एसपी ऑफिस के साथ जगह -जगह जा कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों , डॉक्टर और शहर को साफ रखने में जुटे सफाई कर्मियों को होम मेड मास्क वितरित किए. इसके अलावा प्रदेश भर में भी कोरोना वॉरियर्स को होम मेड मास्क के अलावा लोगों को मास्क देने का काम किया जा रहा है.
शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने बताया कि कोरोना की इस लड़ाई में पुलिस, डॉक्टर और सफाई कर्मी सबसे बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. यह लोग दिन रात इस संकट की घड़ी में अपना कार्य मे जुटे हैं. कोरोना वॉरियर्स को आज युवा कांग्रेस ने घरों पर बनाए गए मास्क वितरित. युवा कांग्रेस ने एक दिन में पूरे प्रदेश में एक लाख बाटने का लक्ष्य रखा था. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से ही लोगों को मास्क बांटने का काम किया जा रहा है.
बता दें कोरोना को लेकर सरकार ने कर्फ्यू लगा रखा है. सरकार ने बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को घरों से बाहर न निकलने के निर्देश दिए है .ऐसे में लोगो को मास्क देने के लिए युवा कांग्रेस के साथ कई संस्थाएं आगे आ रही हैं.