पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में एक युवक ने रविवार रात को आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन परिजन पता चलने पर तुरंत उसे अस्पताल में लेकर गए. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र 21 साल है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक जिस परिवार में युवक ने आत्महत्या की कोशिश की वह परिवार कांग्रेस से संबंध रखता है.
आत्महत्या की कोशिश का कारण साफ नहीं: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक असगर अली के 21 साल के बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया. इस मामले में जांच की जा रही है. युवक का इलाज चल रहा और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पूछताछ के बाद साफ होगा कि युवक ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की. सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों से पिता-पुत्र को लेकर किसी बात को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है,लेकिन बता दें कि असली वजह साफ नहीं हो पाई है. वह पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगी.
पुलिस ने मामला दर्ज किया: वहीं, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉ .पीयूष तिवारी ने बताया है कि युवक को करीब 8.30 अस्पताल लाया गया था. जहां पर प्राथमिक उपचार कर युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर भेज दिया गया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. पांवटा साहिब एसएचओ अशोक चौहान ने मामले में पुष्टि करते हुए बताया है कि 21 वर्षीय के आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आने के बाद केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर असली कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर युवक ने सुसाइड का प्रयास क्यों किया.
ये भी पढ़ें : मंडी में 27 साल की विवाहिता ने दी जान, ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप