ETV Bharat / state

पीएम मोदी से चार गुणा अधिक रैलियां की सीएम योगी ने, शांता कुमार ने बताया क्यों लोकप्रिय हैं 'बुलडोजर बाबा' - हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार 12 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, हिमाचल में चुनाव प्रचार से पहले ही भाजपा के प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की डिमांड शुरू कर दी थी. सीएम योगी ने हिमाचल में कुल 16 जनसभाएं कीं. हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार ने भी राम मंदिर के निर्माण में योगी की भूमिका को सराहा और कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि अपराधियों को सुधारने में बुलडोजर इस तरह भी काम आ सकता है. पढ़ें पूरी खबर... (Yogi Adityanath rally in Himachal)

Yogi Adityanath rally in Himachal.
हिमाचल में योगी आदित्यनाथ की रैली.
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:26 PM IST

शिमला: हिमाचल में चुनाव प्रचार से पहले ही भाजपा के प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की डिमांड शुरू कर दी थी. योगी आदित्यनाथ की हिमाचल में लोकप्रियता के ये आलम है कि पार्टी हाईकमान को उन्हें बार-बार हिमाचल भेजना पड़ा. सीएम योगी ने हिमाचल में कुल 16 जनसभाएं कीं. प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने चार जनसभाओं को संबोधित किया. (Himachal Pradesh Election 2022) (Yogi Adityanath demands in himachal)

हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ: सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ हिमाचल भाजपा के दिग्गज नेता व दो बार सीएम तथा केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार ने भी की. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में योगी की भूमिका को सराहा और कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि अपराधियों को सुधारने में बुलडोजर इस तरह भी काम आ सकता है. योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी सभाओं में जनता को राम मंदिर व आस्था के अन्य केंद्रों जैसे बाबा विश्वनाथ कारीडोर व उज्जैन महाकाल से भावुकता से जोड़ा. उन्होंने डबल इंजन सरकार के लाभ भी गिनाए तो एक जनसभा में यहां तक कहा कि यदि हिमाचल में भाजपा की सरकार न आई तो यहां भी माफिया राज आ सकता है. (Former Himachal CM Shanta Kumar on Yogi Adityanath)

योगी आदित्यनाथ ने हर दौरे में की तीन से चार जनसभाएं: फिलहाल, योगी आदित्यनाथ ने अपने चार दौरों में हर दौरे में तीन-तीन सभाओं को संबोधित किया. इसके अलावा अंतिम दौरे में चार सभाएं कर प्रचार को धार दी. ठियोग की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने माकपा के विधायक को लेकर तंज कसा और कहा कि ठियोग जैसी भूमि में कैसे एक वामपंथी नेता को चुन लिया. यहां से भाजपा प्रत्याशी और प्रखर वक्ता के तौर पर पहचान रखने वाले युवा अजय श्याम ने ठियोग की भूमि का बाबा गोरखनाथ से संबंध जोड़ा तो योगी भी प्रसन्न दिखे. अजय श्याम ने सीएम योगी का स्वागत करने के बाद उन्हें भूमिष्ठ प्रणाम किया. इस तरह योगी की सभाओं में माहौल धार्मिक रहा. (Himachal Pradesh Election date)

जाहिर है देवभूमि हिमाचल में आस्थावान समाज योगी आदित्यनाथ को गोरख पीठ के महंत के तौर पर भी सम्मान देता है. यही कारण है कि योगी की सभाओं की डिमांड भाजपा में अधिक रही. योगी आदित्यनाथ ने दो नवंबर को पहली तीन सभाएं की थीं. उसके बाद चार नवंबर, सात नवंबर, आठ नवंबर को भी तीन-तीन जनसभाएं की और दस नवंबर को चार सभाओं को संबोधित किया.

'अपराधियों में बाबा के बुलडोजर का भय': भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि योगी आदित्यनाथ लोकप्रिय नेता हैं. आम जनता उनके शासन के तरीके को खूब सराहती है. अपराधियों में बाबा के बुलडोजर का भय साफ दिखता है. ठियोग से भाजपा प्रत्याशी अजय श्याम का अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुई रैली के दौरान ये कहना था कि वे योगी आदित्यनाथ में भविष्य के प्रधानमंत्री की छवि देखते हैं. फिलहाल, आखिरी दिन चार सभाएं कर योगी ने हिमाचल में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की भरपूर कोशिश की. (Himachal BJP President Suresh Kashyap)

हिमाचल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में योगी आदित्यनाथ की रैली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले दो नवंबर को बड़सर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी माया शर्मा, सरकाघाट से प्रत्याशी दलीप सिंह ठाकुर व कसौली के जयराम सरकार में मंत्री राजीव सैजल के पक्ष में जनसभा की. उसके बाद चार नवंबर को प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की ज्वाली सीट पर संजय गुलेरिया, ज्वालाजी में रविंद्र सिंह रवि व घुमारवीं से प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इसके बाद वे सात नवंबर को ऊना आए और हरोली में पार्टी प्रत्याशी रामकुमार के लिए वोट अपील की. फिर मंडी की द्रंग सीट पर पूर्ण चंद ठाकुर के पक्ष में वोट मांगा और अंत में सोलन जिला के दून में पार्टी प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के लिए जनसभा की. आठ नवंबर को उन्होंने पालमपुर, आनी व ठियोग में जनसभाएं कीं. इसी तरह आखिर में गुरुवार को बंजार, बल्ह, नाचन व गगरेट में जनसभाएं की. (Himachal Pradesh elections Exit Polls) (Himachal Pradesh elections result 2022)

ये भी पढ़ें: हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर

ये भी पढ़ें: Yogi Adityanath in Palampur: योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज दुनिया को दिशा देता है भारत, देश की सीमाएं हुईं सुरक्षित

शिमला: हिमाचल में चुनाव प्रचार से पहले ही भाजपा के प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की डिमांड शुरू कर दी थी. योगी आदित्यनाथ की हिमाचल में लोकप्रियता के ये आलम है कि पार्टी हाईकमान को उन्हें बार-बार हिमाचल भेजना पड़ा. सीएम योगी ने हिमाचल में कुल 16 जनसभाएं कीं. प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने चार जनसभाओं को संबोधित किया. (Himachal Pradesh Election 2022) (Yogi Adityanath demands in himachal)

हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ: सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ हिमाचल भाजपा के दिग्गज नेता व दो बार सीएम तथा केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार ने भी की. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में योगी की भूमिका को सराहा और कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि अपराधियों को सुधारने में बुलडोजर इस तरह भी काम आ सकता है. योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी सभाओं में जनता को राम मंदिर व आस्था के अन्य केंद्रों जैसे बाबा विश्वनाथ कारीडोर व उज्जैन महाकाल से भावुकता से जोड़ा. उन्होंने डबल इंजन सरकार के लाभ भी गिनाए तो एक जनसभा में यहां तक कहा कि यदि हिमाचल में भाजपा की सरकार न आई तो यहां भी माफिया राज आ सकता है. (Former Himachal CM Shanta Kumar on Yogi Adityanath)

योगी आदित्यनाथ ने हर दौरे में की तीन से चार जनसभाएं: फिलहाल, योगी आदित्यनाथ ने अपने चार दौरों में हर दौरे में तीन-तीन सभाओं को संबोधित किया. इसके अलावा अंतिम दौरे में चार सभाएं कर प्रचार को धार दी. ठियोग की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने माकपा के विधायक को लेकर तंज कसा और कहा कि ठियोग जैसी भूमि में कैसे एक वामपंथी नेता को चुन लिया. यहां से भाजपा प्रत्याशी और प्रखर वक्ता के तौर पर पहचान रखने वाले युवा अजय श्याम ने ठियोग की भूमि का बाबा गोरखनाथ से संबंध जोड़ा तो योगी भी प्रसन्न दिखे. अजय श्याम ने सीएम योगी का स्वागत करने के बाद उन्हें भूमिष्ठ प्रणाम किया. इस तरह योगी की सभाओं में माहौल धार्मिक रहा. (Himachal Pradesh Election date)

जाहिर है देवभूमि हिमाचल में आस्थावान समाज योगी आदित्यनाथ को गोरख पीठ के महंत के तौर पर भी सम्मान देता है. यही कारण है कि योगी की सभाओं की डिमांड भाजपा में अधिक रही. योगी आदित्यनाथ ने दो नवंबर को पहली तीन सभाएं की थीं. उसके बाद चार नवंबर, सात नवंबर, आठ नवंबर को भी तीन-तीन जनसभाएं की और दस नवंबर को चार सभाओं को संबोधित किया.

'अपराधियों में बाबा के बुलडोजर का भय': भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि योगी आदित्यनाथ लोकप्रिय नेता हैं. आम जनता उनके शासन के तरीके को खूब सराहती है. अपराधियों में बाबा के बुलडोजर का भय साफ दिखता है. ठियोग से भाजपा प्रत्याशी अजय श्याम का अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुई रैली के दौरान ये कहना था कि वे योगी आदित्यनाथ में भविष्य के प्रधानमंत्री की छवि देखते हैं. फिलहाल, आखिरी दिन चार सभाएं कर योगी ने हिमाचल में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की भरपूर कोशिश की. (Himachal BJP President Suresh Kashyap)

हिमाचल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में योगी आदित्यनाथ की रैली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले दो नवंबर को बड़सर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी माया शर्मा, सरकाघाट से प्रत्याशी दलीप सिंह ठाकुर व कसौली के जयराम सरकार में मंत्री राजीव सैजल के पक्ष में जनसभा की. उसके बाद चार नवंबर को प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की ज्वाली सीट पर संजय गुलेरिया, ज्वालाजी में रविंद्र सिंह रवि व घुमारवीं से प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इसके बाद वे सात नवंबर को ऊना आए और हरोली में पार्टी प्रत्याशी रामकुमार के लिए वोट अपील की. फिर मंडी की द्रंग सीट पर पूर्ण चंद ठाकुर के पक्ष में वोट मांगा और अंत में सोलन जिला के दून में पार्टी प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के लिए जनसभा की. आठ नवंबर को उन्होंने पालमपुर, आनी व ठियोग में जनसभाएं कीं. इसी तरह आखिर में गुरुवार को बंजार, बल्ह, नाचन व गगरेट में जनसभाएं की. (Himachal Pradesh elections Exit Polls) (Himachal Pradesh elections result 2022)

ये भी पढ़ें: हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर

ये भी पढ़ें: Yogi Adityanath in Palampur: योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज दुनिया को दिशा देता है भारत, देश की सीमाएं हुईं सुरक्षित

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.