शिमला: हिमाचल के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. राजधानी शिमला में बुधवार को सुबह से आसमान में हल्के बाद छाए हुए थे और दोपहर को बारिश शुरू हो गई.
इसके बाद करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही. बारिश से बचने के लिए लोग रेन शेल्टर और पेड़ के नीचे पनाह लेते नजर आए. हालांकि, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि शिमला में हाल ही के दिनों में तापमान 28 डिग्री पहुंच गया था, जिससे लोगों के पसीने छूटने लगे थे. वहीं, बारिश के चलते कुछ हद तक लोगों को राहत मिली है. विभाग ने आज के लिए डेढ़ बजे से शाम 5 बजे तक शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. 28 से 30 मई तक भारी बारिश को लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. 28 मई को कांगड़ा, बिलापसुर, कुल्लू, मंडी, शिमला और 29 मई को हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन और 30 मई को ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीज के खिलाफ ठियोग में मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के सात जिलों में शाम 5 बजे तक बारिश होने की संभावना है. शिमला सहित कई हिस्सों बारिश हो रही है. बारिश होने से तापमान में कमी आई है. मनमोहन सिंह ने कहा कि आगामी तीन दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बने 'स्टार 2020', वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर किया पुरस्कृत