ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट किया जारी, इस दिन आएगा मानसून

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 4:54 PM IST

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में चार से छह जून तक मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. तूफान के साथ ओले गिरने और बारिश की संभावना भी है.

ridge ground shimla
रिज मैदान शिमला

शिमला: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश के साथ तूफान की चेतावनी दी है. विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिला के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में चार से छह जून तक मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. तूफान के साथ ओले गिरने और बारिश की संभावना भी है.

वहीं, मंगलवार को शिमला में मौसम खराब बना रहा. सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. केलांग में न्यूनतम तापमान 4.3, मनाली 6.8, शिमला 12.1, बिलासपुर 19.0, हमीरपुर 18.7, कल्पा 5.4, नाहन 18.9 और ऊना में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

इसके साथ ही हिमाचल में 1 मार्च से 31 मई के बीच पिछले पांच सालों में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. साल 2015 में जहां 313 मिलीमीटर बारिश हुई थी. वहीं, 2020 में 270.1 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. किन्नौर व लाहौल स्पीति को छोड़कर शेष सभी जिलों में समान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि मई में इस साल पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहने से बारिश सामान्य से अधिक हुई.

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में मॉनसून 25 जून तक दस्तक दे सकता है. केरल में मानसून में दस्तक दे दी है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देशभर में अगर मानसून कमजोर नहीं पड़ता है तो 20 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो सकती हैं. बीते साल के मुकाबले इस बार मॉनसून तीन से चार दिन पहले हिमाचल पहुंच सकता है.

शिमला: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश के साथ तूफान की चेतावनी दी है. विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिला के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में चार से छह जून तक मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. तूफान के साथ ओले गिरने और बारिश की संभावना भी है.

वहीं, मंगलवार को शिमला में मौसम खराब बना रहा. सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. केलांग में न्यूनतम तापमान 4.3, मनाली 6.8, शिमला 12.1, बिलासपुर 19.0, हमीरपुर 18.7, कल्पा 5.4, नाहन 18.9 और ऊना में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

इसके साथ ही हिमाचल में 1 मार्च से 31 मई के बीच पिछले पांच सालों में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. साल 2015 में जहां 313 मिलीमीटर बारिश हुई थी. वहीं, 2020 में 270.1 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. किन्नौर व लाहौल स्पीति को छोड़कर शेष सभी जिलों में समान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि मई में इस साल पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहने से बारिश सामान्य से अधिक हुई.

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में मॉनसून 25 जून तक दस्तक दे सकता है. केरल में मानसून में दस्तक दे दी है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देशभर में अगर मानसून कमजोर नहीं पड़ता है तो 20 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो सकती हैं. बीते साल के मुकाबले इस बार मॉनसून तीन से चार दिन पहले हिमाचल पहुंच सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.