शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. प्रदेश में बारिश का दौर 25 जुलाई तक जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है. साथ ही लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर रहने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और बादल फटने की घटनाएं सामने आई है. खासकर चंबा जिला में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए भी कांगड़ा चंबा सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. बीते 14 घंटे के दौरान प्रदेश केकई हिस्सों में बारिश हुई है. प्रदेश में आगामी 24 घंटे के लिए भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा नदी नालों के उफान पर रहने की आशंका हैं. लैंडस्लाइड होने की भी संभावनाएं बनी हुई है. उन्होंने कहा प्रदेश में 25 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. बारिश को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें हिमाचल प्रदेश में 24 जून से मानसून सक्रिय हुआ है और तब से लगातार बारिश का दौर जारी है. अब तक मानसून में जमकर बारिश हुई है और कई सालों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. प्रदेश में अब तक इस मानसून में 130 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि ₹4800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान अब तक हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Himachal Rain: मानसून की बारिश से ₹4800 करोड़ का नुकसान, अब तक 130 लोगों की मौत, 5200 घर क्षतिग्रस्त