शिमला: प्रदेश में मॉनसून अब रफ्तार पकड़ने लगा है. रविवार को राजधानी शिमला समेत कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. शिमला शहर में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी के बाद दोहपर में तेज बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं. शहर में खराब मौसम के चलते दिन भर धुंध छाई रही, जिससे कई इलाकों में वाहन चालकों को विजिबिलिटी की समस्या से जूझना पड़ा.
बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अभी तक मॉनसून के दौरान कम बारिश हुई है, लेकिन आगामी दिनों में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा. बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, आगामी तीन दिनों तक कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश को लेकर प्रशासन को भी आगह कर दिया गया है. वहीं, लोगों से भी ऐहतियात बरतने की अपील की गई है. बता दें कि शिमला में बीते दो दिन से बारिश हो रही है, जिससे तापमान में कमी आई है.
ये भी पढ़ें: शिमला में सामने आए कोरोना के 6 नए मामले, संक्रमितों में 2 बच्चे भी शामिल