शिमला: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में विश्व दिव्यांगता दिवस पर कोशिश एक आशा संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्म पत्नी और रेडक्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष साधना ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही.
कार्यक्रम में स्पेशल बच्चों ने कई तरह की प्रस्तुतियां दी और कार्यक्रम में आए लोगों का खूब मनोरंजन किया. साथ ही वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि दिव्यांग हमारे अभिन्न अंग है. दिव्यांगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि वह अपने आपमें कमी महसूस ना करें.
साधना ठाकुर ने कहा कि इन बच्चों के लिए जितना हम सब करें वह कम है. उन्होंने कहा कि इन बच्चों को देखकर ऐसा लगा कि इनके अंदर सभी गुण विद्यमान है, हमें इन सभी को आगे लेकर चलना है.
ये भी पढ़ें: भारत बचाओ रैली में हिमाचल से जाएंगे 1,000 कांग्रेसी, 5 दिसंबर को शिमला में बनेगी रणनीति