रामपुर: हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री एक बीघा योजना चलाई जा रही है. इसको लेकर उपमंडल स्तर पर सभी पंचायतों में कार्य शुरु हो गया है. रामपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी अब इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आ रहे हैं.
जानकारी देते हुए कुंमसु गांव की महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का लाभ उठाने के लिए वह खंड विकास कार्यालय आज पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना का जब उन्हें पता चला तो इसका उठाने के लिए वह यहां आई. इसके बाद उन्होंने योजना के बारे में जानकारी ली. साथ ही इसके लिए पंजीकरण भी किया.
महिलाओं ने बताया कि यह एक बेहतरीन योजना है. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें मनरेगा के तहत अन्य जगह पर काम करना पड़ता था, लेकिन अब इस योजना से अपने ही खेतों में काम कर सकते हैं.
अधिक जानकारी देते हुए महिलाओं ने बताया कि इसके साथ-साथ उनकी आर्थिक भी मजबूत होगी. साथ ही उनकी जमीन भी बंजर नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से यह बेहतरीन योजना चलाई गई है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा.
वहीं, इसको लेकर खंड विकास अधिकारी रामपुर केएल कपूर ने बताया कि इस योजना के लिए पंचायत स्तर से उनके पास एप्लीकेशन आना शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए महिलाएं भी बढ़ चढ़कर आगे आ रही है.
बता दे कि हिमाचल सरकार की ओर से मुख्यमंत्री एक बीघा योजना चलाई जा रही है. यह योजना ग्रामीणों के लिए काफी हद तक कारगर साबित हो सकती हैं. इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह होना आवश्यक है. इसके अलावा एक बीघा तक भूमि होना भी जरूरी है. जिसे विकसित किया जाएगा. इस योजना का आयोजन कोरोना काल के समय में ग्रामीण लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ेंः सुरेश कश्यप ने संभाला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, सीएम ने दी बधाई