शिमला: रोहड़ू के टिक्कर स्कूल में हुए यौन उत्पीड़न के मामले मैं आरोपी शिक्षक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पुलिस आरोपी शिक्षक को तलाश रही है तो वहीं, दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.
अब राज्य महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए इस मामले की पूरी रिपोर्ट पुलिस से तलब की है. स्कूली छात्राओं के साथ हुए इस जघन्य अपराध में राज्य महिला आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है. इस मामले में एसपी को भी पूरी जांच करने को लेकर एक पत्र, आयोग की तरफ से लिखा गया है.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर इस मामले में खुद संज्ञान ले रही है और खुद इस पूरे मामले पर पुलिस से भी उन्होंने बात की है. इसके साथ ही गुड़िया बोर्ड के अध्यक्ष रूपा शर्मा ने भी मामले में पुलिस से बातचीत की है और उन्होंने एसपी शिमला उमापति जम्वाल से इस पूरी घटना की जानकारी ली है.
उनका कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और स्कूल में छात्राओं के साथ इस तरह की घटनाएं होती हैं तो जिस सुरक्षित माहौल में अभिभावक अपनी बच्चियों को स्कूल भेजते हैं उनका उससे भी विश्वास उठ रहा है. ऐसे में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.
वहीं, छात्राओं को भी स्कूल में सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए. हालांकि सक्षम गुड़िया बोर्ड के अध्यक्ष रूपा शर्मा राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डेजी ठाकुर शिमला से बाहर हैं लेकिन दोनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में संज्ञान लिया है.