ETV Bharat / state

संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, शिमला पुलिस जांच में जुटी

Shimla Crime News: शिमला में संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर एक महिला ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 8:30 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि मंदिर के पुजारी उसके साथ अश्लील हरकतें करता है. मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी पुजारी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार शिमला स्थित संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर एक महिला ने अश्लील हरकत और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने पुलिस को शिकायत भी दी है. महिला की शिकायत पर बालूगंज थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि जब भी वह संकट मोचन मंदिर जाती है तो, पुजारी अश्लील हरकतें करता है. गंदे-गंदे शब्दों का इस्तेमाल और इशारे भी करता है. वह कई बार पुजारी को ऐसा करने से रोक चुकी है. पुजारी के इस व्यवहार को देखते हुए महिला ने मामला दर्ज करवाई है.

महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी पुजारी से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच के बाद ही सच सामने आएगा. पुलिस ने IPC की धारा 509, 258 और 354 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है. एसपी संजीव गांधी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर मंदिर के पुजारी विनोद शर्मा से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के बाद ही पूरा सच सामने आएगा कि पीड़िता की शिकायत में लगाए गए आरोप कितने सही हैं. गौरतलब है कि संकट मोचन मंदिर में सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में पुजारी द्वारा की गई इस तरह हरकत से लोगों को हैरानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: चरस के साथ नेपाली मूल की महिला और व्यक्ति गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि मंदिर के पुजारी उसके साथ अश्लील हरकतें करता है. मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी पुजारी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार शिमला स्थित संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर एक महिला ने अश्लील हरकत और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने पुलिस को शिकायत भी दी है. महिला की शिकायत पर बालूगंज थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि जब भी वह संकट मोचन मंदिर जाती है तो, पुजारी अश्लील हरकतें करता है. गंदे-गंदे शब्दों का इस्तेमाल और इशारे भी करता है. वह कई बार पुजारी को ऐसा करने से रोक चुकी है. पुजारी के इस व्यवहार को देखते हुए महिला ने मामला दर्ज करवाई है.

महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी पुजारी से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच के बाद ही सच सामने आएगा. पुलिस ने IPC की धारा 509, 258 और 354 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है. एसपी संजीव गांधी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर मंदिर के पुजारी विनोद शर्मा से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के बाद ही पूरा सच सामने आएगा कि पीड़िता की शिकायत में लगाए गए आरोप कितने सही हैं. गौरतलब है कि संकट मोचन मंदिर में सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में पुजारी द्वारा की गई इस तरह हरकत से लोगों को हैरानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: चरस के साथ नेपाली मूल की महिला और व्यक्ति गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

Last Updated : Dec 5, 2023, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.