शिमला: रोहड़ू में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला को उसका दोस्त परवीन मृत अवस्था में सुन्नी अस्पताल ले कर आया. पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में युवक ने पुलिस को बाताया कि उसकी दोस्त ने जहर निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
बता दें कि प्राथमिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है, लेकिन मौत कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है. मृतक महिला की पहचान गीता निवासी करासा रोहड़ू के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परवीन और महिला रोहड़ू से रामपुर जा रहे थे.
इस बीच रास्ते में महिला ने कथित तौर जहर निगल लिया. इसके बाद महिला का दोस्त उसे सुन्नी अस्पताल लेकर आया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद महिला का दोस्ता वहां से फरार हो गया, हालांकि बाद में वो खुद वापस अस्पताल पहुंच गया.
चिकित्सकों ने महिला की मौत की सूचना सुन्नी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. रोहड़ू पुलिस ने महिला के दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं, डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा है कि पुलिस पूछताछ में महिला के दोस्त परवीन ने बताया कि महिला ने जहर निगला है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को देखकर जांच कर रही है.