शिमला: पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ देशभर में कांग्रेस मंगलवार से प्रदर्शन करने जा रही है. हिमाचल में भी ब्लॉक स्तर पर 30 जून से 4 जुलाई तक कांग्रेस प्रदर्शन करने के साथ-साथ एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजेगी.
प्रदेश कांग्रेस ने शिमला में पहले ही पेट्रोल-डीजल के खिलाफ प्रदर्शन किया था और सोमवार को महिला कांग्रेस ने धरना दिया और डीसी को ज्ञापन सौंपा. वहीं, मंगलवार को ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन होंगे और पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एकदम से इतनी बढ़ोतरी करके केंद्र सरकार ने आम जनता पर बोझ डाला है. कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी.
कांग्रेस पेट्रोल डीजल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और 30 जून से लेकर 4 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किए जाएगे. जिला स्तर पर प्रदर्शन का समय तह किया जाएगा और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे जाएंगे.
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश में एक तरफ कोरोना महामारी फैलाव तो दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से देशवासियों का जीना मुश्किल हो गया है. देश की राजधानी और अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-और डीजल की कीमतें 80 रुपये से अधिक है. लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 22 बार वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल पर बिलासपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
ये भी पढ़ें: पुरानी चीजों से घर सजाने का बेहतरीन उपाय, वेस्ट से तैयार किया सजावटी मटेरियल