शिमला: नेरूवा की ग्राम पंचायत पुजारली के किरी जंगल (Forest in himachal) में जंदर नामक स्थान पर पिछले कुछ दिनों से जंगल में चीड़ के पेड़ (pine trees in the forest) काटने का काम चल रहा है. ठेकेदार श्रमिकों के माध्यम से पेड़ कटाई का कर्य करवा रहे हैं. इस जंगल में एक महिला श्रमिक व उसके तीन वर्ष के बच्चे के ऊपर एक सूखा चीड़ का पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से महिला श्रमिक व बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी अनुसार तेज हवा चलने और सूखा होने के कारण पेड़ गिर गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को जिस समय यह हादसा हुआ उस समय महिला श्रमिक व बच्चा बैठ कर खाना खा रहे थे. मृतकों की पहचान रिता देवी पत्नी राजेश कुमार गांव दियोठ डाकघर व तहसील बरोट जिला कांगड़ा उम्र करीब 30 वर्ष और जितेश पुत्र राजेश उम्र करीब 3 वर्ष के रूप में हुई है.
दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है, जहां पर दोनों का पोस्टमार्टम किया जाना है. इसके अलावा अभी तक की जानकारी अनुसार प्राइवेट सेल चिंड जंगल में ठेकेदार द्वारा दिसंबर 2021 से जंगल में पेड़ों को काटने व स्लिपरों को बनाने का काम चल रहा था. जिसके लिए 10-15 लोग ठेकेदार के पास काम कर रहे थे. सभी श्रमिक जिला कांगड़ा के बरोट के रहने वाले हैं.
डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि चौपाल में एक मामला आया है, जहां एक पेड़ गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोटखाई में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: मंडी में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार