ETV Bharat / state

मई महीने में भी सर्दी का सितम, शिमला घूमने आए पर्यटक हुए परेशान, गर्म कपड़े पहनने को मजबूर

राजधानी में इस बार सर्दी जाने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. शिमला घूमने आए पर्यटक भी गर्म कपड़े पहन के घूमने को मजबूर हो गए हैं. मौसम विभाग ने 8 मई तक प्रदेश में जमकर बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. (orange alert in himachal)

Himachal Pradesh Weather Report.
हिमाचल में गर्मी में सर्दी का अहसास.
author img

By

Published : May 5, 2023, 7:47 PM IST

हिमाचल में गर्मी में सर्दी का अहसास.

शिमला: मई महीने में राजधानी शिमला में जहां गर्मी से हाल बेहाल होते थे. वहीं, इस बार सर्दी से हर कोई परेशान है. मई महीने में भी लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं. प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से मौसम खराब बना हुआ था और इस दौरान जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि शुक्रवार को सुबह से मौसम साफ करना है और धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिससे ठंड से हल्की राहत मिली है. लेकिन, बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई है और लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

गर्म कपड़े पहने को मजबूर हुए पर्यटक: शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर लोग जैकेट और गर्म कपड़े पहन कर घूमते नजर आ रहे हैं. खासकर बाहरी राज्यों से घूमने आ रहे पर्यटक मौसम में बदलाव से खासे परेशान हैं. पर्यटको को यहां गर्म कपड़े खरीदने पड़ रहे हैं. बीते सालों की बात करें तो मई महीने में इस तरह का मौसम शिमला में देखने को नहीं मिलता था, लेकिन इस बार ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है. बाहरी राज्यों से शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि यहां पर सर्दियों जैसी ठंड पड़ रही है. शिमला में इतनी ठंड होगी इसका उन्हें एहसास नहीं था और यहां पर गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं.

शिमला के लोग भी हुए सर्दी से परेशान: वहीं, शिमला के लोग भी ठंड से काफी परेशान हैं. लोगों ने गर्म कपड़े अलमारियों में रख दिए थे, लेकिन पिछले कई दिनों से बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट के बाद फिर से गर्म कपड़े निकालने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस बार सर्दी जाने का नाम नहीं ले रही है. मई महीने में भी गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं.

8 मई तक मौसम रहेगा खराब: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में आगामी 8 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में आगामी 2 दिन तक भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि प्रदेश में 9 मई से बारिश में कमी आएगी.

बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 2015 के बाद अप्रैल महीने में खासकर सोलन मैं सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. सोलन में 114.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर इस बार अप्रैल महीने में बारिश हुई है. वहीं, मई महीने में भी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में भी प्रदेश में जमकर बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में लगातार बारिश के बाद गर्मी में सर्दी का अहसास, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हिमाचल में गर्मी में सर्दी का अहसास.

शिमला: मई महीने में राजधानी शिमला में जहां गर्मी से हाल बेहाल होते थे. वहीं, इस बार सर्दी से हर कोई परेशान है. मई महीने में भी लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं. प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से मौसम खराब बना हुआ था और इस दौरान जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि शुक्रवार को सुबह से मौसम साफ करना है और धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिससे ठंड से हल्की राहत मिली है. लेकिन, बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई है और लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

गर्म कपड़े पहने को मजबूर हुए पर्यटक: शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर लोग जैकेट और गर्म कपड़े पहन कर घूमते नजर आ रहे हैं. खासकर बाहरी राज्यों से घूमने आ रहे पर्यटक मौसम में बदलाव से खासे परेशान हैं. पर्यटको को यहां गर्म कपड़े खरीदने पड़ रहे हैं. बीते सालों की बात करें तो मई महीने में इस तरह का मौसम शिमला में देखने को नहीं मिलता था, लेकिन इस बार ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है. बाहरी राज्यों से शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि यहां पर सर्दियों जैसी ठंड पड़ रही है. शिमला में इतनी ठंड होगी इसका उन्हें एहसास नहीं था और यहां पर गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं.

शिमला के लोग भी हुए सर्दी से परेशान: वहीं, शिमला के लोग भी ठंड से काफी परेशान हैं. लोगों ने गर्म कपड़े अलमारियों में रख दिए थे, लेकिन पिछले कई दिनों से बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट के बाद फिर से गर्म कपड़े निकालने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस बार सर्दी जाने का नाम नहीं ले रही है. मई महीने में भी गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं.

8 मई तक मौसम रहेगा खराब: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में आगामी 8 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में आगामी 2 दिन तक भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि प्रदेश में 9 मई से बारिश में कमी आएगी.

बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 2015 के बाद अप्रैल महीने में खासकर सोलन मैं सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. सोलन में 114.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर इस बार अप्रैल महीने में बारिश हुई है. वहीं, मई महीने में भी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में भी प्रदेश में जमकर बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में लगातार बारिश के बाद गर्मी में सर्दी का अहसास, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.