शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान 11 से 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रविवार को भी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
विभाग की ओर से शनिवार को भी और देश भर में बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. जिसके चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश हुई है, जबकि राजधानी शिमला में सुबह जहां आसमान में बादल छाए रहे हैं वहीं, दोपहर बाद धूप खिली रही.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान 11 जुलाई से 9 जून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है.
बता दें कि बीते दिनों में तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार को तापमान 40 डिग्री पार कर कर गया, जबकि राजधानी शिमला में 26. 4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में कमी आएगी.
बता दें कि मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन कुछ एक हिस्सों में ही बारिश हुई, जबकि अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. जिससे मैदानी इलाकों में लोग गर्मी से हाल बेहाल हो रहे है. वहीं, आगामी दिनों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- मास्क कहां है...पूछने वाले मासूम अमित का वीडियो देखा आपने?