शिमलाः मौसम की तब्दीली को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 4 दिन भारी बारिश को लेकर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मंगलवार को भी मौसम विभाग की ओर से कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन सुबह से शिमला सहित प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली हुई है जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मैदानी इलाकों में धूप खिलने से लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है.
19 जून तक भारी बारिश
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में 19 जून तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और बुधवार को सोलन, शिमला, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा, ऊना के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा की मंगलवार को धूप खिलने से तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बता दें कि प्रदेश में 12 जून को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है और प्रदेश में मानसून की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार समय से पहले मानसून प्रदेश पहुंचा है और मानसून में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की सम्भवना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्कर के घर से 4.845 किलोग्राम चरस और नकदी बरामद