शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्री-मानसून व मानसून समय से पहले दस्तक दे देगा. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य में प्री-मानसून 11 जून को दस्तक दे देगा, जबकि प्रदेश में मानसून 20 जून तक दस्तक दे सकता है.
हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में 15 जून तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान 12 और 13 जून को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, मैदानी इलाके गर्मी से झुलस रहे हैं. धूप खिलने से तापमान में सामान्य से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
ऊना में इस सीजन का सबसे अधिक पारा 42.7 डिग्री दर्ज हुआ था
ऊना में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री पहुंच गया है. 27 मई को ऊना में इस सीजन का सबसे अधिक पारा 42.7 डिग्री दर्ज हुआ था. वहीं, अब तापमान में और बढ़ोतरी हो गई है और सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में प्री-मानसून 11 जून तक दस्तक दे देगा. जो सामान्य से तीन दिन पहले प्रवेश करने जा रहा है, जबकि राज्य में मानसून 20 जून तक दस्तक दे देगा.
हिमाचल प्रदेश में समर सीजन के दौरान तापमान में उतार चढ़ाव चलता रहा. मई माह के दौरान मैदानी इलाकों में गर्मी ने जमकर कहर बरपाया था. ऊना का पारा 42.7 डिग्री से अधिक रिकार्ड किया गया था, जो मौजूदा समर सीजन के दौरान सवार्धिक रिकॉर्ड किया गया है.
बुधवार को यहां इतना रहा तापमान
वहीं, प्रदेश में 12 ओर 13 जून को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बुधवार को कांगड़ा में अधिकतम तापमान 39.8, ऊना में 43,7,मंडी में 38.2, बिलासपुर में 40.0, भुंतर में 37.2, हमीरपुर में 39.7, चंबा में 37.3, सुंदरनगर में 37.7, नाहन में 35.2, सोलन में 35.0, धर्मशाला में 32.4, मनाली में 29.0, कल्पा में 27.4, शिमला में 27.7, डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- सदर थाना बिलासपुर के समीप पलटी हरियाणा नंबर की कार, तीन पर्यटक घायल