शिमला: हिमाचल में मौसम अब फिर से करवट बदलने वाला है. मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम 4 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. वीरवार को राजधानी शिमला में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, जबकि लाहौल स्पिति सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई है.
मौसम विभाग ने 3 मई तक मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का संभावना जताई है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 4 और पांच मई को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहेगा.
ऊंचाई और मध्यवर्ती क्षेत्रों में आज से मौसम खराब रहने की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के ऊंचाई और मध्यवर्ती क्षेत्रों में आज से मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो सकती है तो वहीं, निचले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश होने की आशंका है.
'4 मई तक मौसम खराब बना रहेगा'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 4 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. हालांकि इस दौरान ज्यादा बारिश है नहीं होगी. वहीं, मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार हो गया है. वीरवार को ऊना का तापमान 40.7 पहुंच गया है, जबकि कांगड़ा का 36, मंडी, नाहन, सुंदरनगर, हमीरपुर व बिलासपुर का 35 डिग्री क्रॉस कर गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो केलांग का सबसे कम 1.8 डिग्री सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें- वैक्सीन उपलब्ध न होने से वैक्सीनेशन में हो सकती है देरी, CMO ऊना ने दी जानकारी