शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मंगलवार को साफ रहेगा, जबकि बुधवार को मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभवाना हैं. मौसम विभाग ने मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 3 मार्च को अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 3 और 4 मार्च को बर्फबारी का आशंका जताई है.
मैदानी वाले इलाकों में मौसम बना रहेगा साफ
मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 6 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. 6 मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय और 7 मार्च को पूरे प्रदेश में बादल बरसने की संभावना है. सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. इस 3 तापमान में बढोतरी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 3 मार्च से मौसम करवट बदलेगा ओर कई हिस्सों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. उन्होंने कहा कि मैदानी वाले इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा.
प्रदेश में ये रहा तापमान
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.2, बिलासपुर में 25, हमीरपुर में 25.3, मंडी में 25.1, सुंदरनगर में 24.8, कांगड़ा में 24.6, सोलन में 24.0, भुंतर में 23.2, नाहन में 23.0, चंबा में 22.6, धर्मशाला में 20.2, शिमला में 16.3, कल्पा में 13.4, कुफरी में 9.9, डलहौजी में 9.0 और केलांग में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ेंः- धर्मशाला के ग्योतो मठ में 100 बौद्ध भिक्षु कोरोना पॉजिटिव