शिमला: हिमाचल में मौसम फिर करवट बदलने वाला है. सोमवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जबकि 28 जनवरी को प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
रविवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रो में मौसम साफ बना रहा. हालांकि एक दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी भी हुई है. रविवार को सुबह जहां अच्छी धूप खिली रही वहीं, दोहपर बाद आसमान में बादल उमड़ आए जिससे ठंड में भी इजाफा हो गया है. रविवार को शिमला में तापमान भी गिरावट दर्ज की गई. शिमला शहर में 3.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि केलांग में तापमान माइनस 9.3 रहा. इसके अलावा कल्पा मनाली और कुफरी में तापमान माइनस में चल रहा है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सोमवार से मौसम खराब होगा और मंगलवार को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान 5 जिलो में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन को भी आगाह कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम साफ बना रहा और तापमान में भी कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- वन मंत्री ने नवाजे 'कर्मवीर', गणतंत्र दिवस पर दिए प्रशस्ति पत्र