Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. गरज के साथ छीटें और ओलावृष्टि भी हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि मध्यम और ऊंचे पहाड़ों में 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होगी. मैदानी और निचले पर्वतों में छीटें और ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिल सकता है. आईएमडी ने कहा कि चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बारिश और हिमपात की संभावना है.
25 जनवरी तक निचली पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बारिश और मध्यम और ऊंची पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जताया गया है. मनाली में शनिवार को 12 सेंटीमीटर (सेमी), गोंडला में 11 सेमी, डलहौजी में आठ सेमी, कल्पा में सात सेमी, तिस्सा, पूह और हंसा में पांच-पांच सेमी बर्फबारी दर्ज की गई. अधिकारियों ने कहा कि बर्फबारी के कारण कम से कम 328 सड़कों को बंद किया गया है. लाहौल-स्पीति जिले की 182, कुल्लू की 55, शिमला की 32, किन्नौर की 29, मंडी की 17, चंबा की 11 और कांगड़ा जिले की दो सड़कें शामिल हैं.
इन जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट: मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिले के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. पर्यटकों व स्थानीय लोगों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है. शिमला पुलिस ने अनुरोध किया है कि जब तक सड़कें साफ नहीं हो जाती तब तक यात्रा न करें. किसी भी आपात स्थिति में 0177-2812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन में संपर्क करें. वहीं, डीसी लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी को देखते हुए स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि अनावश्यक यात्रा से बचें.
कहां कितना तापमान (न्यूनतम): शिमला में न्यूनतम तापमान 2.9, सुंदरनगर 7.5, भुंतर 6.8, कल्पा माइनस 1.8, धर्मशाला 5.2, ऊना 8.5, नाहन 7.4, केलांग माइनस 4.6, पालमपुर 5.0, सोलन 3.5, मनाली 0.4, कांगड़ा 8.5, मंडी 7.6, बिलासपुर 8.0, हमीरपुर 8.2, चंबा 7.8, डलहौजी माइनस 0.3, जुब्बड़हट्टी 3.6, कुफरी माइनस 1.3, कुकुमसेरी माइनस 2.5, नारकंडा 2.5, कसौली 2.6, रिकांगपिओ 0.5, सेऊबाग 5.0, धौलाकुआं 10.9, बरठीं 8.3, पांवटा साहिब 9.0 और सराहन में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
होटलों में 70 फीसदी कमरे हुए बुक: टूरिज़्म इंडस्ट्री स्टेकहॉल्डर्स एसोसिएशन के प्रमुख एम.के. सेठी ने बताया कि सप्ताहांत पर बर्फबारी से राजधानी शिमला के होटलों में 70 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं. पर्यटक भारी तादाद में बर्फबारी का आनंद उठाने शिमला आते हैं. बर्फबारी राहत के साथ आफत भी लेकर आती है. एक जनवरी से 20 जनवरी के बीच अलग-अलग विभागों को 3.35 करोड़ का नुकसान हो चुका है. हिमाचल की सरकार बर्फबारी से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सतर्क है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन को तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश पहले ही दिए हैं.
हिमाचल में हिमस्खलन की चेतावनी: हिम और हिमस्खलन अध्ययन संस्थान मनाली (सासे) ने कुल्लू सहित लाहौल-स्पीति, पांगी-किलाड़, किन्नौर के ऊंचाई वाले भागों समेत 24 जगहों पर हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. सहायक आयुक्त कुल्लू शशिपाल नेगी ने लोगों से खतरे वाले इन इलाकों से दूर रहने की अपील की है. स्थानीय प्रशासन ने आपदा की घटना पर मदद लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1077 और 1070 जारी किए हैं. सासे ने क्लाथ, नेहरूकुंड, कोठी, रोहतांग दर्रा, कोकसर, तांदी, केलांग, रोहतांग टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल, जिंगजिंगबार दर्रा, बारालाचा, सरचू, लाचूंगला पास, तंगलांगला सहित जलोड़ी दर्रा से खनाग व सोझा, सोलंगनाला, धुंधी, ब्यास कुंड व मणिमहेश आदि के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव