ETV Bharat / state

Himachal Weather: शीतलहर से सुन्न हुआ हिमाचल, लाहौल-स्पीति के केलांग में -11 डिग्री पहुंचा तापमान

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. राज्य के कई हिस्सों में पारा जमाव बिंदु से नीच पहुंच गया है. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के 12 क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे चला (Weather update of Himachal Pradesh) गया है. वहीं, लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में न्यूनतम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather
Himachal Weather
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 7:16 PM IST

शिमला: नारकंडा, कुफरी और चंबा सहित हिमाचल प्रदेश (Weather update of Himachal Pradesh) के बड़े हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट ने स्थानीय लोगों को ऊनी कपड़ों की कई परतों के नीचे जाने के लिए मजबूर कर दिया है. वहीं, हिमाचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा भी ले रहे हैं. बीते बुधवार को पहाड़ी राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. राज्य के कई हिस्सों में पारा जमाव बिंदु से नीच पहुंच गया है.

बुधवार को कुफरी में न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शिमला में नारकंडा में न्यूनतम तापमान -2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, चंबा जिले का लोकप्रिय पर्यटन स्थल डलहौजी भी 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा. कड़ाके की ठंड में स्थानीय लोगों, खासकर मजदूरों को अपना काम करने में परेशानी हुई. (Himachal weatehr update)(Weather of Himachal).

हिमाचल में शीतलहर का कहर जारी.
हिमाचल में शीतलहर का कहर जारी.

पिछले 24 घंटों में लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में राज्य में सबसे कम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (Coldest city of Himachal) गया. जबकि इसी जिले के कुकुमसेरी में पारा -10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, किन्नौर जिले में कलपा में तापमान -4.2 और मनाली में -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य की राजधानी शिमला का तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉड किया गया.

शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी के स्थानीय निवासी दिनेश ने कहा कि इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे बचने के लिए अलाव जलाना ही उनके पास एकमात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में ताजा बर्फबारी (Snowfall in Himachal) की आशंका जता रहे हैं. जिससे क्षेत्र के पर्यटन कारोबारियों को राहत मिल सके. वहीं, एक अन्य स्थानीय ने कहा कि कुफरी में हड्डियां जमा देने वाली ठंड पड़ रही है.

व्यक्ति ने सड़क पर जमे पानी की ओर इशारा करते हुए कहा कि सड़क के ऊपर पानी जम गया है. सुबह और शाम के समय काम करने में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पिछले दो-तीन दिनों से कुफरी में तेज हवाएं चल रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. एक अन्य स्थानीय प्रदीप ठाकुर ने कहा कि एक जनवरी को यहां हल्की बर्फबारी हुई थी, लेकिन तब से ठंड बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि शीतलहर से टूर ऑपरेटरों को विशेष रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई पर्यटक मनाली और अन्य स्थानों पर जा रहे हैं, जो अपेक्षाकृत गर्म हैं. इस भीषण ठंड में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए कोई नौकरी नहीं है. (ANI)

ये भी पढे़ं: Himachal Weather: हिमाचल के 12 क्षेत्रों में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, शिमला से भी ठंडा ऊना और हमीरपुर

शिमला: नारकंडा, कुफरी और चंबा सहित हिमाचल प्रदेश (Weather update of Himachal Pradesh) के बड़े हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट ने स्थानीय लोगों को ऊनी कपड़ों की कई परतों के नीचे जाने के लिए मजबूर कर दिया है. वहीं, हिमाचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा भी ले रहे हैं. बीते बुधवार को पहाड़ी राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. राज्य के कई हिस्सों में पारा जमाव बिंदु से नीच पहुंच गया है.

बुधवार को कुफरी में न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शिमला में नारकंडा में न्यूनतम तापमान -2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, चंबा जिले का लोकप्रिय पर्यटन स्थल डलहौजी भी 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा. कड़ाके की ठंड में स्थानीय लोगों, खासकर मजदूरों को अपना काम करने में परेशानी हुई. (Himachal weatehr update)(Weather of Himachal).

हिमाचल में शीतलहर का कहर जारी.
हिमाचल में शीतलहर का कहर जारी.

पिछले 24 घंटों में लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में राज्य में सबसे कम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (Coldest city of Himachal) गया. जबकि इसी जिले के कुकुमसेरी में पारा -10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, किन्नौर जिले में कलपा में तापमान -4.2 और मनाली में -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य की राजधानी शिमला का तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉड किया गया.

शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी के स्थानीय निवासी दिनेश ने कहा कि इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे बचने के लिए अलाव जलाना ही उनके पास एकमात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में ताजा बर्फबारी (Snowfall in Himachal) की आशंका जता रहे हैं. जिससे क्षेत्र के पर्यटन कारोबारियों को राहत मिल सके. वहीं, एक अन्य स्थानीय ने कहा कि कुफरी में हड्डियां जमा देने वाली ठंड पड़ रही है.

व्यक्ति ने सड़क पर जमे पानी की ओर इशारा करते हुए कहा कि सड़क के ऊपर पानी जम गया है. सुबह और शाम के समय काम करने में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पिछले दो-तीन दिनों से कुफरी में तेज हवाएं चल रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. एक अन्य स्थानीय प्रदीप ठाकुर ने कहा कि एक जनवरी को यहां हल्की बर्फबारी हुई थी, लेकिन तब से ठंड बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि शीतलहर से टूर ऑपरेटरों को विशेष रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई पर्यटक मनाली और अन्य स्थानों पर जा रहे हैं, जो अपेक्षाकृत गर्म हैं. इस भीषण ठंड में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए कोई नौकरी नहीं है. (ANI)

ये भी पढे़ं: Himachal Weather: हिमाचल के 12 क्षेत्रों में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, शिमला से भी ठंडा ऊना और हमीरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.