शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 29 और 30 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे लोगों को ठंड का सामना भी करना पड़ेगा.
हालांकि, शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई और लोगों को ठंड से भी हल्की राहत मिली. लेकिन, आगमी दिनों में मौसम खराब होने से तापमान में कमी आएगी. मौसम वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि एक बार फिर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका असर 29 और 30 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में दिखेगा. इस दौरान कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा ,शिमला, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
इसके बाद 31 जनवरी से मौसम के साफ रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बारिश बर्फबारी होने के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी. बता दें कि प्रदेश में इस बार काफी कम बर्फबारी हुई है. दिसंबर माह में कुछ क्षेत्रों में ही बर्फबारी हुई, जबकि जनवरी माह में प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं, आगामी दिनों में भी प्रदेश में बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
200 सड़कें अभी भी बंद: प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते शुक्रवार शाम तक 200 सड़कों पर आवाजाही ठप रही. 284 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहने से कई क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है. लाहौल-स्पीति में 140, चंबा में 32, कुल्लू में 10, मंडी-शिमला में छह-छह, सिरमौर में तीन, कांगड़ा में दो और किन्नौर में एक सड़क ठप रही. जिला चंबा में 272 बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया है. लाहौल-स्पीति में भी 12 ट्रांसफार्मर ठप हैं. चंबा में 20 और लाहौल-स्पीति में दो पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Harish Nadda Reception: कल JP Nadda के घर विजयपुर में होगी शाही धाम, CM सहित कई दिग्गज नेता होंगे मौजूद