शिमलाः हिमाचल में 26 नवंबर को एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है. पश्चमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम विभाग ने 26 से लेकर 28 नवंबर तक प्रदेश मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है.
हालांकि इसे लेकर कोई चेतवानी जारी नहीं की गई है, लेकिन इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. राजधानी में रविवार को सहित प्रदेश भर में मौसम बिल्कुल साफ रहा और दिन भर धूप खिली रही.
जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है. केलांग और कल्पा में तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पर्यटन स्थल मनाली में तापमान 1.8 डिग्री तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में सोमवार तक मौसम साफ रहेगा, वहीं मंगलवार से फिर मौसम करवट बदलेगा और इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है.
उन्होंने कहा कि रविवार को प्रदेश भर में धूप खिलने से निचले इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन ऊपरी इलाको के तापमान में कोई कमी दर्ज नहीं की गई है.