शिमलाः मौसम विभाग ने आगामी छह और सात फरवरी को पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. विभाग ने खासतौर पर चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, शिमला और किन्नौर जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा. वहीं, बीते दिन सोमवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहा. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
वहीं, छह और सात फरवरी को प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है. मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी है.
शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा ऊना में अधिकतम तापमान 24.7, कांगड़ा में 22.1, बिलासपुर में 22.2, हमीरपुर में 22.0, सुंदरनगर में 21.4, नाहन में 20.6, भुंतर में 18.6, चंबा में 17.8, धर्मशाला में 16.2, डलहौजी में 10.6, कल्पा में 3.5 और केलांग में 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)