शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी एक हफ्ते तक मौसम खराब बना रहेगा. प्रदेश में 23 से 25 जून तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुससार 23 जून को जहां मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश होगी वहीं, 24 और 25 जून को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना जताई है.
हालांकि 24 जून से प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. रविवार को शिमला में दिन भर हल्के बादल छाए रहे हैं. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 24 जून तक मानसून के दस्तक देने के उम्मीद है और आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है. प्रदेश में मौसम खराब रहने से तापमान में भी कमी आई है.
बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में 6 डिग्री तक कई हिस्सों में तापमान में कमी आई है. शिमला में जहां तापमान 27 डिग्री पहुंच गया था वहीं, रविवार को 24 डिग्री पहुंच गया है. आगामी दिनों में मौसम खराब रहने से तापमान में और गिरावट आ सकती है. बता दें कि प्रदेश में इस बार मई जून में जम कर बारिश हुई है. ऐसे में इस बार मानसून में अधिक बारिश होने की संभावना है. विभाग की ओर से 24 जून से मॉनसून आने की संभवना है.
पढ़ें: शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 300 व्यक्तियों को मिला रोजगार, ऐसे करें आवेदन