शिमला: हिमाचल में कुछ दिन तक मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, पर्वतीय इलाकों में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. मौसम साफ रहने से किसान खेतीबाड़ी के काम कर पाएंगे.
प्रदेश में 28 मई तक हिमाचल में मौसम साफ रहेगा. 29 से 31 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है. तीन दिन तक प्रदेश भर में बारिश हो सकती है, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके चलते लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है.
ठंड से राहत
इसके अलावा पिछले दिनों मौसम खराब रहने से पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई थी, लेकिन मंगलवार को राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह साफ बना हुआ है. दिनभर तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. आने वाले दिनों में इसमे और बढ़ोतरी हो सकती है.
28 मई तक मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में 28 मई तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 29 मई से 31 मई तक पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
मरीज को मिला जीवनदान, IGMC में बड़ी आंत के कैंसर का सफल ऑपरेशन
कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, लूटपाट मामले में 8 लोगों को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार