शिमला: इस साल क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी देखने की हसरत अधूरी रह सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम बिलकुल साफ रहने की संभावना जताई है. ऐसे में व्हाइट क्रिसमस की आस लिए शिमला पहुंचने वाले पर्यटक मायूस हो सकते है.
बता दें कि क्रिसमस के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटक काफी तादाद में पहुंचते हैं. पर्यटकों को क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद होती है, लेकिन इस साल भी प्रदेश में दिसंबर में अब कोई बर्फबारी की संभावना नहीं है. बीते दो सालों से क्रिसमस पर बर्फबारी नहीं हो रही है. वहीं, इस बार भी व्हाइट क्रिसमस की आस अधूरी रह सकती है.
प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम बिल्कुल शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आने वाले दस दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कुछ एक स्थानों पर बर्फबारी और बारिश हुई है और शनिवार को भी उपरी क्षेत्रो में बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा. रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा.
मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अब तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है. शुक्रवार को शिमला में तापमान छ: डिग्री पहुंच गया, जबकि केलांग का तापमान माइन्स 14 डिग्री से माइन्स 6 डिग्री तक पहुंच गया है.
बता दें कि शनिवार को कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल- स्पीति में बर्फबारी हुई है, जबकि राजधानी शिमला में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. इससे ठंड में भी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, 6.3 मापी गई तीव्रता