शिमला: प्रदेश के कई जिलों में लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में शनिवार रात फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके चलते प्रदेश में मौसम दोबारा बिगड़ने जा रहा है. मौसम विभाग ने 16 जनवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने 13 जनवरी को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिला के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में शनिवार रात से मौसम करवट बदलेगा. 13 जनवरी को कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका असर 17 जनवरी तक रहेगा. इसका सबसे ज्यादा असर प्रदेश में 16 जनवरी को देखने को मिलेगा.
मनमोहन सिंह ने कहा कि16 जनवरी को प्रदेश के मध्य पर्वतीय और पहाड़ी स्थानों में बर्फबारी के आसार हैं. इस बार सर्दियों में बर्फबारी का दौर जल्दी शुरू हो गया है. ऐसे में हिमस्खलन की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं. 13 जनवरी को होने वाली बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा और बढ़ जाएगा, जिसे लेकर मौसम विभाग ने शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि मौसम के लगातार खराब होने के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश भर में निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला प्रशासन को हर समस्या से निपटने के लिए तैयार रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, स्थानीय लोगों को मौसम देख कर ही घर से बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद बिजली बहाल करने में जुटा विभाग, कई जगह लोगों को मिली राहत