शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में अधिकतर तापमान 14°c और न्यूनतम तापमान 06°c दर्ज किया जा सकता है.
वहीं, पर्यटन स्थल कुल्लू में अधिकतर तापमान 19°c जबकि न्यूनतम तापमान 07°c रहेगा. जिला कांगड़ में अधिकतर तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 9°c रह सकता है.
बिलासपुर और हमीरपुर में अधिकतर तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 13°c रिकॉड किया जा सकता है.