शिमला: हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लु और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने आठ जनवरी तक प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. हालांकि इस दौरान कोई चेतावनी जारी नहीं की है. प्रदेश में शनिवार को तापमान में भी काफी गिरावट आई है.
केलांग, कल्पा, कुफरी समेत कुल्लु के ऊपरी क्षेत्रों में तापमान माइनस में चल रहा है, जबकि शिमला में तापमान 0.6 दर्ज किया गया है, जिससे लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग के माने तो 6 जनवरी को ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का दौर दोबारा शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आज सुबह से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. प्रदेश में आठ जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने से तापमान में भी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में तापमान में और भी कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मार्च से पहले शुरू होगी जीवन धारा योजना, घर द्वार पर मिलेगा इलाज