शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने सरकार और प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है.
बता दें कि बुधवार सुबह प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई. हालांकि, दिन के समय मौसम साफ रहा. राजधानी शिमला में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे और शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई. जिला कांगड़ा में मंगलवार रात और बुधवार को हुई बारिश ने नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने 16 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-डीसी कुल्लू का महंगे प्ले स्कूलों को 'गुड बाय', आंगनबाड़ी में करवाया बेटे का दाखिला