ETV Bharat / state

शिमला मांगे पानी: शहर के 21 क्षेत्र वीरवार को भी रहे प्यासे, बरसात में गहराया जलसंकट

शहर की प्रमुख पेयजल परियोजना गिरी में गाद आने से यह समस्या सामने आ रही है. बुधवार को भी गिरी पेयजल परियोजना में गाद की समस्या रही. वीरवार को भी शहर के 21 क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 1:15 PM IST

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. पेयजल परियोजनाओं में गाद आने से शहर में पानी का संकट पैदा हो गया है. शहर को पेयजल परियोजनाओं से रोजाना 50 एमएलडी से अधिक पानी मिल रहा था, लेकिन आजकल पेयजल परियोजनाओं से शहर को केवल 35 एमएलडी पानी मिल रहा है.

शहर की प्रमुख पेयजल परियोजना गिरी में गाद आने से यह समस्या सामने आ रही है. बुधवार को भी गिरी पेयजल परियोजना में गाद की समस्या रही. वीरवार को भी शहर के 21 क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई. विकासनगर, कंगनाधार, छोटा शिमला, बीसीएस, निगम बिहार, चारली विला, खलीनी, झंझीड़ी, अनाडेल, नाभा, फागली, रामनगर, टुटू, समरहिल, चौड़ा मैदान, विंटरफील्ड, नवबहार, ढींगूधार, ढली-टनल, फिंगास्क, बेमलोई, एचबी कालौनी जाखू, क्लस्टन, भराड़ी, लक्कड़ बाजार में पानी नहीं पंहुचा. गाद के चलते शहर में एक दिन छोड़ कर पानी की सप्लाई की जा रही है. बरसात के चलते आने वाले दिनों में पानी का संकट और भी गहरा सकता है.

जिला प्रसाशन ने नगर निगम और जल निगम बोर्ड को शहर में पानी की सप्लाई सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए हैं. जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने जल प्रबधन निगम को पानी की लिफ्टिंग में आ रही दिक्कतों और परियोजना में कहां से गाद आ रही है उसकी जानकारी मांगी गई है.

उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि बल्देहा में लोकनिर्माण विभाग ने डंपिंग की थी जिसे साफ़ करवा दिया गया है. दूसरी जगहों में भी अगर नदी में डंपिंग की जा रही है तो उसे भी हटवा दिया जायेगा. बता दें कि इस बार गर्मियों में शिमला शहर में पानी की समस्या पैदा नहीं हुई थी. लोगों को गर्मियों में हर रोज पानी दिया जा रहा था, लेकिन बरसात के मौसम में पेयजल परियोजनाओं में गाद आने से पानी की लिफ्टिंग नहीं हो रही है. पेयजल स्त्रोत में पानी समुचित मात्रा में उपलब्ध है. लेकिन स्त्रोत के कैचमेंट क्षेत्रों में सड़कों और स्थानीय लोगों के भवन निर्माण का मलबा नदी की ऊपरी ढलान पर डाला गया है, जिसकी मिट्टी भारी बारिश से पेयजल स्त्रोतों में आ रही है.

वीडियो.

मलबे की मिट्टी से पानी मटमैला हो रहा है. पंप हाउस में स्थापित संयंत्रों को भी पानी को साफ करना में मुश्किल हो रही है. पानी को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कीटाणुरहित करने में भी भारी कठिनाई हो रही है. शुक्रवार को महापौर ने आयुक्त नगर निगम शिमला व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के साथ गिरि पेयजल स्त्रोत का स्वयं निरीक्षण करने जा रहे हैं.

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. पेयजल परियोजनाओं में गाद आने से शहर में पानी का संकट पैदा हो गया है. शहर को पेयजल परियोजनाओं से रोजाना 50 एमएलडी से अधिक पानी मिल रहा था, लेकिन आजकल पेयजल परियोजनाओं से शहर को केवल 35 एमएलडी पानी मिल रहा है.

शहर की प्रमुख पेयजल परियोजना गिरी में गाद आने से यह समस्या सामने आ रही है. बुधवार को भी गिरी पेयजल परियोजना में गाद की समस्या रही. वीरवार को भी शहर के 21 क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई. विकासनगर, कंगनाधार, छोटा शिमला, बीसीएस, निगम बिहार, चारली विला, खलीनी, झंझीड़ी, अनाडेल, नाभा, फागली, रामनगर, टुटू, समरहिल, चौड़ा मैदान, विंटरफील्ड, नवबहार, ढींगूधार, ढली-टनल, फिंगास्क, बेमलोई, एचबी कालौनी जाखू, क्लस्टन, भराड़ी, लक्कड़ बाजार में पानी नहीं पंहुचा. गाद के चलते शहर में एक दिन छोड़ कर पानी की सप्लाई की जा रही है. बरसात के चलते आने वाले दिनों में पानी का संकट और भी गहरा सकता है.

जिला प्रसाशन ने नगर निगम और जल निगम बोर्ड को शहर में पानी की सप्लाई सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए हैं. जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने जल प्रबधन निगम को पानी की लिफ्टिंग में आ रही दिक्कतों और परियोजना में कहां से गाद आ रही है उसकी जानकारी मांगी गई है.

उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि बल्देहा में लोकनिर्माण विभाग ने डंपिंग की थी जिसे साफ़ करवा दिया गया है. दूसरी जगहों में भी अगर नदी में डंपिंग की जा रही है तो उसे भी हटवा दिया जायेगा. बता दें कि इस बार गर्मियों में शिमला शहर में पानी की समस्या पैदा नहीं हुई थी. लोगों को गर्मियों में हर रोज पानी दिया जा रहा था, लेकिन बरसात के मौसम में पेयजल परियोजनाओं में गाद आने से पानी की लिफ्टिंग नहीं हो रही है. पेयजल स्त्रोत में पानी समुचित मात्रा में उपलब्ध है. लेकिन स्त्रोत के कैचमेंट क्षेत्रों में सड़कों और स्थानीय लोगों के भवन निर्माण का मलबा नदी की ऊपरी ढलान पर डाला गया है, जिसकी मिट्टी भारी बारिश से पेयजल स्त्रोतों में आ रही है.

वीडियो.

मलबे की मिट्टी से पानी मटमैला हो रहा है. पंप हाउस में स्थापित संयंत्रों को भी पानी को साफ करना में मुश्किल हो रही है. पानी को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कीटाणुरहित करने में भी भारी कठिनाई हो रही है. शुक्रवार को महापौर ने आयुक्त नगर निगम शिमला व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के साथ गिरि पेयजल स्त्रोत का स्वयं निरीक्षण करने जा रहे हैं.

Intro:पहाड़ो की रानी शिमला में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पेयजल परियोजनाओं में गाद आने से शहर में पानी का संकट पैदा हो गया है। शहर को पेयजल परियोजनाओंं से रोजाना 50 एमएलडी से अधिक पानी मिल रहा था,लेकिन आजकल पेयजल परियोजनाओं से शहर को केवल 35 एमएलडी पानी मिल रहा है। शहर की प्रमुख पेयजल परियोजना गिरी योजना में गाद आने से यह समस्या सामने आ रही है। बुधवार को भी गिरी पेयजल परियोजना में गाद की समस्या रही। वीरवार को भी शहर के 21 क्षेत्रो में पानी की सप्लाई नही हो पाई ! विकासनगर, कंगनाधार, छोटा शिमला, बीसीएस, निगम बिहार, चारली विला, खलीनी, झंझीड़ी, अनाडेल, नाभा, फागली, रामनगर, टुटू, समरहिल, चौड़ा मैदान, विंटरफील्ड, नवबहार, ढींगूधार, ढली-टनल, फिंगास्क, बेमलोई, एचबी कालौनी जाखू, क्लस्टन, भराड़ी, लक्कड़ बाजार पानी नही पंहुचा ! गाद के चलते शहर में एक दिन छोड़ कर पानी की सप्लाई की जा रही है ! बरसात के चलते आने वाले दिनों में पानी का संकट और भी गहरा सकता है ! Body:उधर जिला प्रसाशन ने नगर निगम और जल निगम बोर्ड को शहर में पानी की सप्लाई सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है ! जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा पानी की सप्लाई को लेकर जरुरी दिशा निर्देश इद्ये है ! जल प्रबधन निगम को पानी की पानी की लिफ्टिंग में कहा दिक्कत आ रही है और परियोजना में कहा से गाद आ रही है उसकी जानकारी मांगी गई है ताकि उसे ठीक करवाया जा सखे ! उन्होंनेक आहा कि बल्देहा में लोकनिर्माण विभाग द्वारा डंपिंग की गई थी जिसे साफ़ करवा दिया गया है और दूसरी जगहों में भी यदि नदी में डंपिंग की जा रही है तो उसे भी हटवा दिया जायेगा ताकि परियोजना में गाद के चलते पानी की लिफ्टिंग में कोई दिक्कत न आये ! Conclusion:बता दे इस बार गर्मियों में शिमला शहर में पानी की समस्या पैदा नही हुई थी लोगो को गर्मियों को हर रोज पानी दिया जा रहा था लेकिन बरसात में परियोजनाओं में गाद आने से पानी की लिफ्टिंग नही हो रही है ! पेयजल स्त्रोत में पानी समुचित मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन इस स्त्रोत के कैचमेंट क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण और वहां के लोगों द्वारा अपने प्लॉट में खुदाई से निकले मलबे को उक्त नदी की ऊपरी ढलान पर डाला गया है जिसकी मिट्टी भारी बारिश से पेयजल स्त्रोतों में आ रही है जिससे पानी बहुत अधिक मटमैला हो रहा है और इस पानी के निस्तांतरण के लिए इस स्त्रोत में स्थापित संयंत्र द्वारा साफ करना मुश्किल हो रहा है साथ ही पानी को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कीटाणुरहित करने में भी भारी कठिनाई हो रही है ! शुक्मरवार को महापौर द्वारा आयुक्त नगर निगम शिमला व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के साथ गिरि पेयजल स्त्रोत का स्वयं निरीक्षण करने जा रहे है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.