शिमला: राजधानी में लोगो को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. जल परियोजनाओं में चल रही बिजली की मुरम्मत के चलते पानी लिफ्ट ना होने से शिमला में रविवार को कई हिस्सों में पानी की सप्लाई नही हों पाई. ऐसे में लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार को भी शहर में कई हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं होगी. रिज टैंक की मरम्मत के चलते पहले ही शहर में पानी भंडारण की समस्या है. रिज टैंक से शिमला शहर को पानी की सप्लाई होती है. रिज टैंक में पानी भंडारण की काफी क्षमता है. ऐसे में जल परियोजनाओं से पानी की सप्लाई ना होने के बाद भी शहर में पानी की सप्लाई हो जाती थी, लेकिन मरम्मत के चलते टैंक को खाली किया गया है.
संजौली में बने पानी के टैंक में भंडारण की ज्यादा क्षमता नहीं है. ऐसे में शहर में पानी का संकट गहरा गया है. हालांकि दिन में कुछ समय के लिए परियोजनाओं में पम्पिंग की जाती है, लेकिन उससे शहर के सभी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. रविवार को सुबह न्यू शिमला, विकासनगर, बालूगंज, छोटा शिमला, चक्कर में पानी की सप्लाई दी गई. वहीं, संजौली, समिट्री, जाखू, माल रोड में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई.
शिमला जल प्राबधन निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि गुम्मा और गिरी परियोजनाओं में बिजली मरम्मत के चलते शहर में पानी की सप्लाई बाधित हो रही है. ऐसे में एक दिन छोड़ कर शहर में पानी की सप्लाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बिजली मरम्मत का कार्य पूरा कर शहर में नियमित पानी की सप्लाई होगी. बता दें कि शहर में हर रोज 50 एमएलडी पानी की जरूरत रहती है और पर्यटन सीजन में जरूरत करीब 55 एमएलडी पहुंच जाती है.
जल निगम हर रोज 45 से 48 एमएलडी पानी की सप्लाई करता है, लेकिन बिजली कट और मरम्मत कार्य के चलते पानी की लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है, जिससे खास कर होटल कारोबारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. वीकेंड पर काफी पर्यटक पहुचे हैं. ऐसे में पानी की कमी से होटल मालिकों को जूझना पड़ रहा है.