ETV Bharat / state

प्रदेश की महिलाओं को जल्द मिलेगी सौगात, एक हफ्ते के अंदर नए भवन में शिफ्ट होगा KNH - etv bharat

प्रदेश के एक मात्र महिला अस्पताल केएनएच में महिलाओं को अब सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा. प्रशासन एक हफ्ते के अंदर नए भवन में वार्ड को शिफ्ट करने जा रहा है, जहां महिलाओं को शौचालय समेत बाथरूम की भी सुविधा मिलेगी.

केएनएच शिमला
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 8:38 PM IST

शिमला: प्रदेश के एक मात्र महिला अस्पताल केएनएच में महिलाओं को अब सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा.प्रशासन एक हफ्ते के अंदरनए भवन में वार्ड को शिफ्ट करने जा रहा है, जहां महिलाओं को शौचालय समेत बाथरूम की भी सुविधा मिलेगी.

बता दें कि 16 फरवरी को मुखयमंत्री जयराम ठाकुर ने 17.5 करोड़ रुपये की लागत से केएनएच के नए 5 मंजिले भवन का उद्घाटन किया है. इस भवन में महिलाओं को अब सारी सुविधाएं मिलेंगी. केएनएचको राज्य का दर्जा मिलने के बावजूद भी इससे पहले एक बिस्तर पर 2-3 महिलाओं को उनके नवजात शिशुओं को लेकर दिन गुजारने पड़ रहे थे. यहां पर रोजाना महिलाओं को परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ रहा था. जब से लेकर कमला नेहरू अस्पताल खुलाहै, यहां पर तब से 176 बिस्तरों से काम चलाया जा रहा था.

kamla nehru hospital
केएनएच शिमला

अस्पताल में 90 वर्ष में अस्पताल में ओपीडी व दाखिल महिलाओं की संख्याबढ़ी. वहीं, डीलीवरी की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इस दौरान काफी हद तक तकनीक भी बदलाव किया गया, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में बिस्तरों की संख्यानहीं बढ़ पा रही थी.

अब सरकार ने अस्पताल का 5 मंजिला नया भवन बना दिया है. जिसमें महिलाएं सुरक्षित होकर अपना इलाज करवा पाएंगी. डीलिवरी के बाद भी महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. यहां पर महिलों को ठहरने की उचित व्यवस्था होगी.

संक्रमण फैलने का खतरा भी हुआ दूर
अस्पताल में एक साथ एक बिस्तर पर दो या तीन मरीज के होने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता था. इससे जच्चा-बच्चा दोनों को खतरा रहता था. गर्मियों के दिनों में महिलाओं को ज्यादा दिक्कतें आती थी. खासकर बच्चे को संक्रमण से बचाना मुश्किल हो जाता था. वार्ड में अब महिलाओं को एक-एक अलग से बैड उपलबध होगा.

undefined

ओपीडी नहीं होगी शिफ्ट
प्रशासन का कहना है कि ओपीडी को फिलहाल शिफ्ट नहीं किया जाएगा. जिस भवन में अभी ओपीडी चल रही है वहीं पर ओपीडी होगी. अगर ओपीडी को भी नए भवन में शिफ्ट किया जाता है तो फिर से महिला मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में नए भवन में भीड़ भी ज्यादा हो जाएगी.

अतिरिक्त 100 बिस्तरों का होगा प्रावधान
मातृ शिशु स्वास्थ्य विंग में ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम और न्यू बोर्न नर्सरी में भी कोई दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी. नए विंग में मेडिकल ऑक्सीजन पाइपलाइन प्रणाली भी लगाई जाएगी. इसके अलावा लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, नवजात शिशु (नियो नेटल) देखभाल यूनिट, प्रयोगशाला, प्रसव और नवजात वार्ड व विशेष वार्ड जैसे सुविधाएं होंगी.ब्लॉक में मौजूदा बिस्तर क्षमता के अलावा 100 बिस्तरों की अतिरिक्त क्षमता होगी.नए ब्लॉक में ज्यादा बिस्तर क्षमता सुनिश्चित होने से राज्य के लोग इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे.

kamla nehru hospital
केएनएच शिमला

केएनएच अस्पताल की एमएस अंबिका ने बताया कि केएनएच में जल्द ही पुराने से नए भवन में वार्ड को शिफ्ट किया जाएगा. नए भवन में महिलाओं को पूरी सुविधा मिलेगी. ओपीडी को बिल्कुल भी शिफट नहीं किया जाएगा, क्योंकि जिस जगह पर ओपीडी चल रही है वो जगह सही है. यहां पर ओपीडी चलाने में कोई दिक्कतें नहीं आ रही है.

एमएस ने कहा कि केएनएच में सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की जाएगी. उसके बाद तुरंत वार्डों को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा.

शिमला: प्रदेश के एक मात्र महिला अस्पताल केएनएच में महिलाओं को अब सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा.प्रशासन एक हफ्ते के अंदरनए भवन में वार्ड को शिफ्ट करने जा रहा है, जहां महिलाओं को शौचालय समेत बाथरूम की भी सुविधा मिलेगी.

बता दें कि 16 फरवरी को मुखयमंत्री जयराम ठाकुर ने 17.5 करोड़ रुपये की लागत से केएनएच के नए 5 मंजिले भवन का उद्घाटन किया है. इस भवन में महिलाओं को अब सारी सुविधाएं मिलेंगी. केएनएचको राज्य का दर्जा मिलने के बावजूद भी इससे पहले एक बिस्तर पर 2-3 महिलाओं को उनके नवजात शिशुओं को लेकर दिन गुजारने पड़ रहे थे. यहां पर रोजाना महिलाओं को परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ रहा था. जब से लेकर कमला नेहरू अस्पताल खुलाहै, यहां पर तब से 176 बिस्तरों से काम चलाया जा रहा था.

kamla nehru hospital
केएनएच शिमला

अस्पताल में 90 वर्ष में अस्पताल में ओपीडी व दाखिल महिलाओं की संख्याबढ़ी. वहीं, डीलीवरी की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इस दौरान काफी हद तक तकनीक भी बदलाव किया गया, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में बिस्तरों की संख्यानहीं बढ़ पा रही थी.

अब सरकार ने अस्पताल का 5 मंजिला नया भवन बना दिया है. जिसमें महिलाएं सुरक्षित होकर अपना इलाज करवा पाएंगी. डीलिवरी के बाद भी महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. यहां पर महिलों को ठहरने की उचित व्यवस्था होगी.

संक्रमण फैलने का खतरा भी हुआ दूर
अस्पताल में एक साथ एक बिस्तर पर दो या तीन मरीज के होने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता था. इससे जच्चा-बच्चा दोनों को खतरा रहता था. गर्मियों के दिनों में महिलाओं को ज्यादा दिक्कतें आती थी. खासकर बच्चे को संक्रमण से बचाना मुश्किल हो जाता था. वार्ड में अब महिलाओं को एक-एक अलग से बैड उपलबध होगा.

undefined

ओपीडी नहीं होगी शिफ्ट
प्रशासन का कहना है कि ओपीडी को फिलहाल शिफ्ट नहीं किया जाएगा. जिस भवन में अभी ओपीडी चल रही है वहीं पर ओपीडी होगी. अगर ओपीडी को भी नए भवन में शिफ्ट किया जाता है तो फिर से महिला मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में नए भवन में भीड़ भी ज्यादा हो जाएगी.

अतिरिक्त 100 बिस्तरों का होगा प्रावधान
मातृ शिशु स्वास्थ्य विंग में ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम और न्यू बोर्न नर्सरी में भी कोई दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी. नए विंग में मेडिकल ऑक्सीजन पाइपलाइन प्रणाली भी लगाई जाएगी. इसके अलावा लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, नवजात शिशु (नियो नेटल) देखभाल यूनिट, प्रयोगशाला, प्रसव और नवजात वार्ड व विशेष वार्ड जैसे सुविधाएं होंगी.ब्लॉक में मौजूदा बिस्तर क्षमता के अलावा 100 बिस्तरों की अतिरिक्त क्षमता होगी.नए ब्लॉक में ज्यादा बिस्तर क्षमता सुनिश्चित होने से राज्य के लोग इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे.

kamla nehru hospital
केएनएच शिमला

केएनएच अस्पताल की एमएस अंबिका ने बताया कि केएनएच में जल्द ही पुराने से नए भवन में वार्ड को शिफ्ट किया जाएगा. नए भवन में महिलाओं को पूरी सुविधा मिलेगी. ओपीडी को बिल्कुल भी शिफट नहीं किया जाएगा, क्योंकि जिस जगह पर ओपीडी चल रही है वो जगह सही है. यहां पर ओपीडी चलाने में कोई दिक्कतें नहीं आ रही है.

एमएस ने कहा कि केएनएच में सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की जाएगी. उसके बाद तुरंत वार्डों को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा.

एक सप्ताह के भीतर नए भवन में शिफ्ट होगा केएनएच अस्पताल ,मरीजों को मिलेगी राहत 

शिमला। 

 प्रदेश के एक मात्र महिला अस्पताल केएनएच में महिलाओं को अब सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।  प्रशासन ने यह तय किया  है कि एक हफते के अंदर  नए भवन में वार्ड को शिफट किया जाएगा। जहां पर महिलाओं को शौचालय सहित बाथरूम की सुविधाएं मिलेंगी। मुखयमंत्री जयराम ठाकुर ने बिते 16 फरवरी को 17.5 करोड़ रुपए की लागत से केएनएच के नए 5 मंजिले भवन का उद्घाटन किया है। इस भवन में महिलाओं को अब पूरी सुविधा मिलेंगी। केएनएच  को राज्य का दर्जा मिलने के बावजूद भी इससे पहले एक बिस्तर पर 2-3 महिलाओं को उनके नवजात शिशुओं को लेकर दिन गुजारने पड़ रहे थे। यहां पर रोजाना महिलाओं को परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ रहा था। जब से लेकर कमला नेहरू अस्पताल खुला  है यहां पर तब से 176 बिस्तरों से काम चलाया जा रहा था। अस्पताल में 90 वर्ष में अस्पताल में ओपीडी व दाखिल महिलाओं की  संख्या  बढ़ी। वहीं डीलीवरी की संख्या  में भी वृद्धि हुई है। इस दौरान काफी हद तक तकनीक भी बदली मगर इसके बावजूद अस्पताल में बिस्तरों की संख्या  इसे आगे नहीं बढ़ पा रही थी अब सरकार ने महिला के हित में   5 मंजिला भवन बना दिया है। जिसमें महिलाएं सुरक्षित होकर अपना इलाज करवाएगी और डीलिवरी के बाद भी महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। यहां पर महिलों को ठहरने की उचित व्यवस्था होगी।

संक्रमण फैलने का खतरा भी हुआ दूर   

अस्पताल में एक साथ एक बिस्तर पर दो या तीन मरीज के होने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता था। इससे जच्चा बच्चा दोनों को खतरा रहता था। गर्मियों के दिनों में तो महिलाओं को ज्यादा ही दिक्कतें आती थी। खासकर बच्चे को संक्रमण से बचाना मुश्किल हो जाता था। वार्ड में अब महिलाओं को एक-एक अलग से बैड उपलबध होगा।

प्रशासन का कहना है कि ओ.पी.डी. को फिलहाल शिफट नहीं किया जाएगा। जिस भवन में ओ.पी.डी. चल रही है वहीं पर ही ओ.पी.डी. होगी। अगर ओ.पी.डी. को भी नए नए भवन में शिफट किया गया तो फिर से महिला मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में नए भवन में भीड़ भी अधिक हो जाएगी। इन्हीं कारणों के चलते प्रशासन ओ.पी.डी. को शिफट नहीं कर रहा है। जिस जगह पर वर्तमान में ओ.पी.डी. चलाई जा रही है वहां पर जगह की कोई तंगी नहीं है।

अतिरिक्त 100 बिस्तरों का होगा प्रावधान

मातृ शिशु स्वास्थ्य विंग में ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम और न्यू बोर्न नर्सरी में भी कोई दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी। नए विंग में मैडीकल ऑक्सीजन पाईपलाईन प्रणाली भी लगाई जाएगी।  नए भवन में लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, नवजात शिशु (नियो नेटल) देखभाल यूनिट, प्रयोगशाला, प्रसव और नवजात वार्ड व विशेष वार्ड जैसे सुविधाएं होंगी।  नए ब्लॉक में मौजूदा बिस्तर क्षमता के अलावा 100 बिस्तरों की अतिरिक्त क्षमता होगी।     नए ब्लॉक में अधिक बिस्तर क्षमता सुनिश्चित होने से राज्य के लोग इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे।     

   के.एन.एच. में जल्द ही पुराने से नए भवन में वार्ड को शिफट किया जाएगा। नए भवन में महिलाओं को पूरी सुविधा मिलेगी। बिस्तरों की संखया भी बढ़ाई जा रही है। ओ.पी.डी. को बिल्कुल भी शिफट नहीं किया जाएगा, क्योंकि जिस जगह पर ओ.पी.डी. चल रही है वह जगह सही है। यहां पर ओ.पी.डी. चलाने में कोई दिक्कतें नहीं आ रही है। के.एन.एच. में सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की जाएगी। उसके बाद तुरंत वार्ड को नए भवन में शिफट किए जाएगे।

-अंबिका एम.एस. के.एन.एच. अस्पताल। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.