ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में हुआ 80 फीसदी मतदान - panchayati raj election

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:47 PM IST

22:46 January 19

दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में हुआ 80 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में 80 फीसदी मतदान हुआ. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. कोरोना संक्रमितों और होम क्वारंटीन वोटरों ने चार बजे के बाद शाम पांच बजे तक मतदान किया.

पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. दूसरे चरण में 75 कोरोना संक्रमितों और होम क्वारंटीन मतदाताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान किया.

सोलन में सर्वाधिक 96 प्रतिशत मतदान

सर्वाधिक मतदान ग्राम पंचायत नंदपुर, विकास खण्ड नालागढ़, जिला सोलन 96 प्रतिशत रहा. प्रधान, उप-प्रधान व सदस्यों के मतों की गणना के परिणाम देर सायं तक आ जाएंगे. जिला परिषद व पंचायत समिति के मतों की गणना 22 जनवरी, 2021 को खंड मुख्यालय पर की जाएगी.

अब 21 को अंतिम चरण का मतदान

दूसरे चरण में 19 जनवरी यानी आज 1,208 पंचायतों में मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन के अनुसार दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1208 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1,137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.

20:51 January 19

बैजनाथ विकासखंड की 17 पंचायतों में 95 वार्ड में चुनाव संपन्न

बैजनाथ विकासखंड की 17 पंचायतों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 95 वार्ड में मंगलवार को चुनाव संपन्न करवाए गए. सहायक निर्वाचन अधिकारी  एवं खंड विकास अधिकारी बैजनाथ कुलवंत सिंह ने बताया कि 17 पंचायतों मेंलगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान दूसरे चरण में नैन पंचायत में दर्ज किया गया. जहां पर  83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने पंचायत प्रतिनिधियों को मत दिए, वहीं सबसे कम मतदान ग्राम पंचायत पंजाला में 66% मतदान दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि ननाहर में 75%, खड़ा नाल में 78%, गुनेहड़ में 76%,  कुदेल में 73%, धरेड में 78%, पंजयाला में 66%, नैन में 83%, हरेड में 74%, पोलिंग में 82%, बीड़ में 76%, संसाल में 70%, संसाई में 75%,  गदियाडा में 74%, महाकाल में 69%, कोठी कोहड में 75%,  सुनपुर में 80%, भेंठ झिकली में 70% मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रुप से चुनाव करवाए गए.

19:31 January 19

कुल्लू जिला की 78 पंचायतों में 83.13 प्रतिशत मतदान

जिला कुल्लू में पंचायती राज चुनावों के दूसरे चरण में 78 पंचायतों के लिए मतदान हुआ, जिसमें जिला भर में 83.13 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. जिला कुल्लू के विकासखंड आनी में सबसे ज्यादा 86.49 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि इसके अलावा बंजार में 85.35 प्रतिशत, कुल्लू में 81.04 और नगर में 82.71 वाह निर्माण में 86.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. लिहाजा जिला भर की 78 पंचायतों में 99858 मतदाताओं में से 83,008 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला भर में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान कुल्लू जिला की नथान पंचायत में 92.1 प्रतिशत हुआ है.

19:17 January 19

मतदान खत्म, अब परिणाम का इंतजार

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म. अब रिजल्ट का इंतजार.

18:57 January 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79 प्रतिशत मतदान. अभी 483 बूथ का वोटिंग प्रतिशत अपडेट होना बाकी.

जिला में शाम 4 बजे तक 80 फ़ीसदी, मतदान 15 स्थानों पर अभी भी मतदान जारी है. जिला ऊना में दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को 82 ग्राम पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया अमल में लाई गई. शाम 4 बजे तक जिला भर में 80% मतदान दर्ज हुआ. वहीं, 15 स्थानों पर अभी भी मतदान की प्रक्रिया जारी है. जिला में मंगलवार को 82 ग्राम पंचायतों में मतदान करवाया गया. इस दौरान सभी स्थानों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक रही.  

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए 82 ग्राम पंचायतों में मतदान आयोजित करवाया गया इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत ही कार्रवाई की जा रही है.

16:41 January 19

103 वर्षीय तुले राम व 102 साल की देहलु देवी के हौसले को सलाम

103 वर्षीय तुले राम व 102 साल की देहलु देवी ने किया मतदान.
103 वर्षीय तुले राम व 102 साल की देहलु देवी ने किया मतदान.

शतक की दहलीज को सहज रूप से पार कर चुके कुल्लू जिला की गाहर पंचायत के 103 वर्षीय तुले राम तथा बबेली वार्ड में 102 बसंत देख चुकी देहलु देवी जब मतदान केन्द्र पहुंची तो हर कोई इनके हौंसले को प्रणाम करता दिखाई दिया. दोनों मतदान केन्द्रों में लोग कतार छोड़कर उम्रदराज तुले राम और दहेलू देवी का स्वागत किया. तुले राम ने कहा कि उनकी तो तमन्ना थी कि बूथ पर सबसे पहले पहुंच जांऊ. उन्हें खुशी है कि वह अपने गांव के लिए पंचायत चुनने के लिए आज भी सक्षम हैं और गांव के विकास को लेकर संवेदनशील भी.

16:21 January 19

मंडी जिला में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे तक 63.58 प्रतिशत मतदान

मंडी जिला में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे तक 63.58 प्रतिशत मतदान, 2 बजे तक 73950 पुरुष मतदाता और 89096 महिला मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग. लोगों में मतदान के प्रति दिख रहा काफी उत्साह.

15:43 January 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव को लेकर बुजुर्ग से लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

110 वर्षीय बुजुर्ग महिला सन्दला देवी ने मतदान किया.
110 वर्षीय बुजुर्ग महिला सन्दला देवी ने मतदान किया.

110 वर्षीय बुजुर्ग महिला सन्दला देवी ने ग्राम पंचायत बोकाला पाब में मतदान किया.

15:34 January 19

कुल्लू में नवनिर्वाचित पार्षद चंदन प्रेमी को भाजपा ने कार्यालय सचिव से हटाया

नवनिर्वाचित पार्षद चंदन प्रेमी को भाजपा ने कार्यालय सचिव से हटाया
नवनिर्वाचित पार्षद चंदन प्रेमी को भाजपा ने कार्यालय सचिव से हटाया.

कुल्लू नगर परिषद की हार से तिलमिलाई भाजपा ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर परिषद में वार्ड नंबर 9 से बागी होकर चुनाव लड़े चंदन प्रेमी को भाजपा ने कार्यालय सचिव पद से हटाकर छह साल के लिए निष्काशित किया है. चंदन प्रेमी पर आरोप है कि पहले पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा और बाद में जितने पर नगर परिषद की कार्यकारिणी में कांग्रेस का साथ दिया. गौर रहे कि कुल्लू में भाजपा की गुटबाजी चार दिशाओं में जा रही है. पंचायती राज चुनाव में नगर परिषद के मुकाबले रोचक रहे. यहां पर भाजपा के तीन पार्षद जीतकर आए तो भाजपा के बागी भी तीन के आंकड़े पर पहुंचे.

इस तरह यदि भाजपा व भाजपा के बागी इकठ्ठे होते तो नगर परिषद अध्यक्ष बनने के लिए बहुमत बनता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि भाजपा के बागी यदि जीते भी हैं तो वह गोपालकृष्ण महंत की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. ऐसे में भाजपा ने उनका साथ नहीं दिया बल्कि कांग्रेस ने ही उन्हें जिताने में मदद की है. इसलिए किसी भी बागी ने भाजपा का साथ नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में नहीं दिया.

15:06 January 19

दो पहर 2 बजे तक प्रदेश में 58.70 प्रतिशत मतदान

विकास खण्ड धर्मपुर की 15 पंचायतों में 71.17 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, जिला कुल्लू में अब तक हुआ 64 प्रतिशत मतदान.

14:22 January 19

तहसील निरमंड के कुसवा गांव में 107 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट

107 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट
107 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट

14:20 January 19

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी गृह पंचायत विजयनगर में वोट डाला.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट

13:39 January 19

ठंड के बीच भी युवाओं का जोश कम नहीं हुआ

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
102 साल की बुजुर्ग

ग्राम पंचायत नलहाच के वार्ड नम्बर 5 में वोट डालने जाती 102 साल की महिला

13:38 January 19

युवा मतदाताओं में भी दिखा जोश

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
युवा मतदाता

युवा मतदताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा

13:36 January 19

104 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
104 साल के बुजुर्ग

मंडी जिला के बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत स्याह में स्थित कंसा चौक में सबसे अधिक वृद्ध 104 वर्षीय डाहलुराम ने अपने परिवार सहित मतदान किया.

13:34 January 19

सरकाघाट के विधायक ने डाला वोट

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
विधायक कर्नल इंद्र सिंह

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने भी मतदान किया. उन्होंने अपनी पंचायत नरोला के वार्ड नंबर 9 नगाहरवीं में वोट डाला.

13:32 January 19

युवा बने बुजुर्गों का सहारा

वीडियो

सरकाघाट में 99 साल की पार्वती देवी तपौन गांव में मतदान के लिए जाती हुई.  

12:11 January 19

काफी खुश नजर आए युवा मतदाता

युवा वोटर्स ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

कुछ युवाओं ने पहली बार लोकतंत्र के महापर्व पर वोट डालकर अपना योगदान दिया. मतदान के बाद पहली बार वोट करने वाले कई युवा काफी खुश नजर आए. 

12:10 January 19

युवाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह

युवा वोटर्स ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है. दिन चढ़ने के साथ साथ मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. युवा से लेकर बुजुर्गों में मतदान को लेकर भारी उत्साह है.

10:39 January 19

100 साल से अधिक उम्र की बुजुर्ग ने किया मतदान

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
वोट करने के बाद बुजुर्ग महिला

101 साल की महंती देवी बलद्वाड़ा पंचायत के कारनी बूथ पर मतदान किया. उनके बेटे सुबह तुलसीराम उन्हें पोलिंग बूथ पर लेकर पहुंचे. 

10:35 January 19

ठंड का नहीं दिख रहा असर

पंचायती राज चुनावों के दूसरे चरण में सुबह से ही मतदान में तेजी. सुबह 10 बजे तक 15.70 प्रतिशत मतदान.

10:06 January 19

90 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

हमीरपुर

 हमीरपुर के गाउटा गांव में 90 साल के नर्ता राम ने 83 साल की पत्नी बंती देवी के साथ ग्राम पंचायत उखली में मतदान किया.

10:03 January 19

कोविड नियमों का रखा जा रहा ध्यान

वीडियो

सिरमौर के विकासखंड राजगढ़ में करगाणू पंचायत के मतदान केंद्र पलाशल पर लोग सुबह आठ बजे ही मतदान करने पहुंच गए थे. इस दौरान कोविड नियमों का भी पालन किया गया. मतदान केंद्र पहुंचने वालों की थर्मल स्कैनिंग की गई.

09:55 January 19

बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर किया मतदान

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
90 वर्षीय गोपाला राम

घुमारवीं की ग्राम पंचायत दकड़ी में मतदान करने के बाद 90 वर्षीय गोपाला राम

09:52 January 19

राजीव सैजल ने किया मतदान

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
मतदान करने पहुंचे राजीव सैजल

प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल विकास खण्ड सोलन की पंचायत अनहेच में मतदान करने के लिए पहुंचे.

09:41 January 19

सुंदरनगर की 22 पंचायतों में मतदान

मतदान केंद्र के बाहर लगी लाइनें

सुंदरनगर: विकासखंड सुंदरनगर की 22 पंचायतों के 128 वार्डों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. सुबह-सुबह ठंड होने के कारण लोग मतदान केंद्र कम संख्या में पहुंचे, लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलेगी मतदताओं की संख्या बढ़ने की संभावनाएं हैं. 

09:36 January 19

बुजुर्ग को मतदान केंद्र तक पहुंचाता युवक

पंचायत चुनाव, panchayati-raj-election-in-hiamchal
मतदान करने जाती बुजुर्ग महिला

नाहन में छह विकास खंडों की 88 पंचायतों में हो रहा मतदान, मतदान के लिए बनाए गए 540 पोलिंग बूथ.

08:56 January 19

ग्राम पंचायत नेहरटी बगोट में मतदान करने के बाद 95 साल के सुदामा राम

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
वोट करने के बाद बुजुर्ग मतदाता

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है. मतदान के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. अंतिम 1 घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए रिजर्व रखा गया है. इस दौरान कोरोना संक्रमित वोटिंग कर सकते हैं.

दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में मतदान

मंगलवार को दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में मतदान शुरू हुआ है. दूसरे चरण में बिलासपुर की 60 पंचायत, चंबा 112, हमीरपुर 82, कांगड़ा 274, किन्नौर 23, कुल्लू 78, मंडी 188, शिमला 139, सिरमौर 88, सोलन 82, ऊना की 86 पंचायतों में मतदान होगा.

इतनी पोलिंग पार्टियां संभालेंगी मतदान की जिम्मेदारी

जिलावार बात करें तो दूसरे चरण में बिलासपुर में 388, चंबा में 638, हमीरपुर में 476, कांगड़ा में 1612, किन्नौर में 122, कुल्लू में 458, मंडी में 1094, शिमला में 769, सिरमौर में 540, सोलन में 540, ऊना की 524 पोलिंग पार्टियों पर मतदान की जिम्मेदारी है.

972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील किए घोषित

प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के लिए 972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 2830 मतदान केंद्र संवेदनशील और 7744 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं. प्रदेश में 3 चरणों में कुल 21198 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.

22:46 January 19

दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में हुआ 80 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में 80 फीसदी मतदान हुआ. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. कोरोना संक्रमितों और होम क्वारंटीन वोटरों ने चार बजे के बाद शाम पांच बजे तक मतदान किया.

पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. दूसरे चरण में 75 कोरोना संक्रमितों और होम क्वारंटीन मतदाताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान किया.

सोलन में सर्वाधिक 96 प्रतिशत मतदान

सर्वाधिक मतदान ग्राम पंचायत नंदपुर, विकास खण्ड नालागढ़, जिला सोलन 96 प्रतिशत रहा. प्रधान, उप-प्रधान व सदस्यों के मतों की गणना के परिणाम देर सायं तक आ जाएंगे. जिला परिषद व पंचायत समिति के मतों की गणना 22 जनवरी, 2021 को खंड मुख्यालय पर की जाएगी.

अब 21 को अंतिम चरण का मतदान

दूसरे चरण में 19 जनवरी यानी आज 1,208 पंचायतों में मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन के अनुसार दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1208 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1,137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.

20:51 January 19

बैजनाथ विकासखंड की 17 पंचायतों में 95 वार्ड में चुनाव संपन्न

बैजनाथ विकासखंड की 17 पंचायतों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 95 वार्ड में मंगलवार को चुनाव संपन्न करवाए गए. सहायक निर्वाचन अधिकारी  एवं खंड विकास अधिकारी बैजनाथ कुलवंत सिंह ने बताया कि 17 पंचायतों मेंलगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान दूसरे चरण में नैन पंचायत में दर्ज किया गया. जहां पर  83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने पंचायत प्रतिनिधियों को मत दिए, वहीं सबसे कम मतदान ग्राम पंचायत पंजाला में 66% मतदान दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि ननाहर में 75%, खड़ा नाल में 78%, गुनेहड़ में 76%,  कुदेल में 73%, धरेड में 78%, पंजयाला में 66%, नैन में 83%, हरेड में 74%, पोलिंग में 82%, बीड़ में 76%, संसाल में 70%, संसाई में 75%,  गदियाडा में 74%, महाकाल में 69%, कोठी कोहड में 75%,  सुनपुर में 80%, भेंठ झिकली में 70% मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रुप से चुनाव करवाए गए.

19:31 January 19

कुल्लू जिला की 78 पंचायतों में 83.13 प्रतिशत मतदान

जिला कुल्लू में पंचायती राज चुनावों के दूसरे चरण में 78 पंचायतों के लिए मतदान हुआ, जिसमें जिला भर में 83.13 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. जिला कुल्लू के विकासखंड आनी में सबसे ज्यादा 86.49 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि इसके अलावा बंजार में 85.35 प्रतिशत, कुल्लू में 81.04 और नगर में 82.71 वाह निर्माण में 86.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. लिहाजा जिला भर की 78 पंचायतों में 99858 मतदाताओं में से 83,008 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला भर में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान कुल्लू जिला की नथान पंचायत में 92.1 प्रतिशत हुआ है.

19:17 January 19

मतदान खत्म, अब परिणाम का इंतजार

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म. अब रिजल्ट का इंतजार.

18:57 January 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79 प्रतिशत मतदान. अभी 483 बूथ का वोटिंग प्रतिशत अपडेट होना बाकी.

जिला में शाम 4 बजे तक 80 फ़ीसदी, मतदान 15 स्थानों पर अभी भी मतदान जारी है. जिला ऊना में दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को 82 ग्राम पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया अमल में लाई गई. शाम 4 बजे तक जिला भर में 80% मतदान दर्ज हुआ. वहीं, 15 स्थानों पर अभी भी मतदान की प्रक्रिया जारी है. जिला में मंगलवार को 82 ग्राम पंचायतों में मतदान करवाया गया. इस दौरान सभी स्थानों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक रही.  

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए 82 ग्राम पंचायतों में मतदान आयोजित करवाया गया इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत ही कार्रवाई की जा रही है.

16:41 January 19

103 वर्षीय तुले राम व 102 साल की देहलु देवी के हौसले को सलाम

103 वर्षीय तुले राम व 102 साल की देहलु देवी ने किया मतदान.
103 वर्षीय तुले राम व 102 साल की देहलु देवी ने किया मतदान.

शतक की दहलीज को सहज रूप से पार कर चुके कुल्लू जिला की गाहर पंचायत के 103 वर्षीय तुले राम तथा बबेली वार्ड में 102 बसंत देख चुकी देहलु देवी जब मतदान केन्द्र पहुंची तो हर कोई इनके हौंसले को प्रणाम करता दिखाई दिया. दोनों मतदान केन्द्रों में लोग कतार छोड़कर उम्रदराज तुले राम और दहेलू देवी का स्वागत किया. तुले राम ने कहा कि उनकी तो तमन्ना थी कि बूथ पर सबसे पहले पहुंच जांऊ. उन्हें खुशी है कि वह अपने गांव के लिए पंचायत चुनने के लिए आज भी सक्षम हैं और गांव के विकास को लेकर संवेदनशील भी.

16:21 January 19

मंडी जिला में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे तक 63.58 प्रतिशत मतदान

मंडी जिला में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे तक 63.58 प्रतिशत मतदान, 2 बजे तक 73950 पुरुष मतदाता और 89096 महिला मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग. लोगों में मतदान के प्रति दिख रहा काफी उत्साह.

15:43 January 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव को लेकर बुजुर्ग से लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

110 वर्षीय बुजुर्ग महिला सन्दला देवी ने मतदान किया.
110 वर्षीय बुजुर्ग महिला सन्दला देवी ने मतदान किया.

110 वर्षीय बुजुर्ग महिला सन्दला देवी ने ग्राम पंचायत बोकाला पाब में मतदान किया.

15:34 January 19

कुल्लू में नवनिर्वाचित पार्षद चंदन प्रेमी को भाजपा ने कार्यालय सचिव से हटाया

नवनिर्वाचित पार्षद चंदन प्रेमी को भाजपा ने कार्यालय सचिव से हटाया
नवनिर्वाचित पार्षद चंदन प्रेमी को भाजपा ने कार्यालय सचिव से हटाया.

कुल्लू नगर परिषद की हार से तिलमिलाई भाजपा ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर परिषद में वार्ड नंबर 9 से बागी होकर चुनाव लड़े चंदन प्रेमी को भाजपा ने कार्यालय सचिव पद से हटाकर छह साल के लिए निष्काशित किया है. चंदन प्रेमी पर आरोप है कि पहले पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा और बाद में जितने पर नगर परिषद की कार्यकारिणी में कांग्रेस का साथ दिया. गौर रहे कि कुल्लू में भाजपा की गुटबाजी चार दिशाओं में जा रही है. पंचायती राज चुनाव में नगर परिषद के मुकाबले रोचक रहे. यहां पर भाजपा के तीन पार्षद जीतकर आए तो भाजपा के बागी भी तीन के आंकड़े पर पहुंचे.

इस तरह यदि भाजपा व भाजपा के बागी इकठ्ठे होते तो नगर परिषद अध्यक्ष बनने के लिए बहुमत बनता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि भाजपा के बागी यदि जीते भी हैं तो वह गोपालकृष्ण महंत की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. ऐसे में भाजपा ने उनका साथ नहीं दिया बल्कि कांग्रेस ने ही उन्हें जिताने में मदद की है. इसलिए किसी भी बागी ने भाजपा का साथ नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में नहीं दिया.

15:06 January 19

दो पहर 2 बजे तक प्रदेश में 58.70 प्रतिशत मतदान

विकास खण्ड धर्मपुर की 15 पंचायतों में 71.17 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, जिला कुल्लू में अब तक हुआ 64 प्रतिशत मतदान.

14:22 January 19

तहसील निरमंड के कुसवा गांव में 107 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट

107 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट
107 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट

14:20 January 19

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी गृह पंचायत विजयनगर में वोट डाला.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट

13:39 January 19

ठंड के बीच भी युवाओं का जोश कम नहीं हुआ

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
102 साल की बुजुर्ग

ग्राम पंचायत नलहाच के वार्ड नम्बर 5 में वोट डालने जाती 102 साल की महिला

13:38 January 19

युवा मतदाताओं में भी दिखा जोश

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
युवा मतदाता

युवा मतदताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा

13:36 January 19

104 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
104 साल के बुजुर्ग

मंडी जिला के बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत स्याह में स्थित कंसा चौक में सबसे अधिक वृद्ध 104 वर्षीय डाहलुराम ने अपने परिवार सहित मतदान किया.

13:34 January 19

सरकाघाट के विधायक ने डाला वोट

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
विधायक कर्नल इंद्र सिंह

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने भी मतदान किया. उन्होंने अपनी पंचायत नरोला के वार्ड नंबर 9 नगाहरवीं में वोट डाला.

13:32 January 19

युवा बने बुजुर्गों का सहारा

वीडियो

सरकाघाट में 99 साल की पार्वती देवी तपौन गांव में मतदान के लिए जाती हुई.  

12:11 January 19

काफी खुश नजर आए युवा मतदाता

युवा वोटर्स ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

कुछ युवाओं ने पहली बार लोकतंत्र के महापर्व पर वोट डालकर अपना योगदान दिया. मतदान के बाद पहली बार वोट करने वाले कई युवा काफी खुश नजर आए. 

12:10 January 19

युवाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह

युवा वोटर्स ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है. दिन चढ़ने के साथ साथ मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. युवा से लेकर बुजुर्गों में मतदान को लेकर भारी उत्साह है.

10:39 January 19

100 साल से अधिक उम्र की बुजुर्ग ने किया मतदान

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
वोट करने के बाद बुजुर्ग महिला

101 साल की महंती देवी बलद्वाड़ा पंचायत के कारनी बूथ पर मतदान किया. उनके बेटे सुबह तुलसीराम उन्हें पोलिंग बूथ पर लेकर पहुंचे. 

10:35 January 19

ठंड का नहीं दिख रहा असर

पंचायती राज चुनावों के दूसरे चरण में सुबह से ही मतदान में तेजी. सुबह 10 बजे तक 15.70 प्रतिशत मतदान.

10:06 January 19

90 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

हमीरपुर

 हमीरपुर के गाउटा गांव में 90 साल के नर्ता राम ने 83 साल की पत्नी बंती देवी के साथ ग्राम पंचायत उखली में मतदान किया.

10:03 January 19

कोविड नियमों का रखा जा रहा ध्यान

वीडियो

सिरमौर के विकासखंड राजगढ़ में करगाणू पंचायत के मतदान केंद्र पलाशल पर लोग सुबह आठ बजे ही मतदान करने पहुंच गए थे. इस दौरान कोविड नियमों का भी पालन किया गया. मतदान केंद्र पहुंचने वालों की थर्मल स्कैनिंग की गई.

09:55 January 19

बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर किया मतदान

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
90 वर्षीय गोपाला राम

घुमारवीं की ग्राम पंचायत दकड़ी में मतदान करने के बाद 90 वर्षीय गोपाला राम

09:52 January 19

राजीव सैजल ने किया मतदान

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
मतदान करने पहुंचे राजीव सैजल

प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल विकास खण्ड सोलन की पंचायत अनहेच में मतदान करने के लिए पहुंचे.

09:41 January 19

सुंदरनगर की 22 पंचायतों में मतदान

मतदान केंद्र के बाहर लगी लाइनें

सुंदरनगर: विकासखंड सुंदरनगर की 22 पंचायतों के 128 वार्डों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. सुबह-सुबह ठंड होने के कारण लोग मतदान केंद्र कम संख्या में पहुंचे, लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलेगी मतदताओं की संख्या बढ़ने की संभावनाएं हैं. 

09:36 January 19

बुजुर्ग को मतदान केंद्र तक पहुंचाता युवक

पंचायत चुनाव, panchayati-raj-election-in-hiamchal
मतदान करने जाती बुजुर्ग महिला

नाहन में छह विकास खंडों की 88 पंचायतों में हो रहा मतदान, मतदान के लिए बनाए गए 540 पोलिंग बूथ.

08:56 January 19

ग्राम पंचायत नेहरटी बगोट में मतदान करने के बाद 95 साल के सुदामा राम

पंचायत चुनाव, हिमाचल , panchayati-raj-election-in-hiamchal
वोट करने के बाद बुजुर्ग मतदाता

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है. मतदान के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. अंतिम 1 घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए रिजर्व रखा गया है. इस दौरान कोरोना संक्रमित वोटिंग कर सकते हैं.

दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में मतदान

मंगलवार को दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में मतदान शुरू हुआ है. दूसरे चरण में बिलासपुर की 60 पंचायत, चंबा 112, हमीरपुर 82, कांगड़ा 274, किन्नौर 23, कुल्लू 78, मंडी 188, शिमला 139, सिरमौर 88, सोलन 82, ऊना की 86 पंचायतों में मतदान होगा.

इतनी पोलिंग पार्टियां संभालेंगी मतदान की जिम्मेदारी

जिलावार बात करें तो दूसरे चरण में बिलासपुर में 388, चंबा में 638, हमीरपुर में 476, कांगड़ा में 1612, किन्नौर में 122, कुल्लू में 458, मंडी में 1094, शिमला में 769, सिरमौर में 540, सोलन में 540, ऊना की 524 पोलिंग पार्टियों पर मतदान की जिम्मेदारी है.

972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील किए घोषित

प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के लिए 972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 2830 मतदान केंद्र संवेदनशील और 7744 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं. प्रदेश में 3 चरणों में कुल 21198 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.