शिमला: विश्वधरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक से सफर करने वाले सैलानियों को क्रिसमस पर नया तोहफा मिलेगा. इस ट्रैक पर क्रिसमस पर हिमदर्शन के नाम से एक नई टॉय ट्रेन चलाई जाएगी. हिमदर्शन नाम की इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें लगने वाले सभी कोच विस्टा डॉम कोच हैं. इस ट्रेन की शुरुआत क्रिसमस पर की जा रही है. यह ट्रेन कालका से सुबह शिमला के लिए रवाना की जाएगी और दोपहर को ये ट्रेन शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
इस ट्रेन के लिए बुकिंग भी 28 दिसंबर तक रेलवे के पास आ चुकी है. ट्रेन की खास बात यह है कि 6 कोच वाली इस ट्रेन में सभी कोच विस्टाडॉम कोच होंगे. हर एक विस्टा डॉम कोच में 15 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. यह भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन होगी जो विस्टा डॉम कोच के साथ चलाई जा रही है. 25 दिसंबर 2019 से लेकर अगले साल 24 दिसंबर तक यानी एक साल तक विस्टाडॉम कोच के साथ ही यह हिमदर्शन ट्रेन चलाई जाएगी. हॉलीडे स्पेशल के रूप में यह टॉय ट्रेन ट्रैक पर रेलवे की ओर से चलाई जा रही है और इस ट्रेन को चलाने का मकसद जहां पर्यटकों को इस हैरिटेज ट्रैक के सफर का आनंद देना है तो वहीं पर्यटन को बढ़ावा देना भी है.
ट्रेन में 6 कोच ओर 1 लगेज कोच भी शामिल होगा. यह 6 कोच जहां फर्स्टक्लास एसी विस्टा डॉम कोच होंगे. इससे पर्यटक सफर करते समय ट्रैक के प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. सभी कोच की छत्त भी पारदर्शी कांच की बनाई गई है. बड़ी-बड़ी खिड़कियां इन विस्टा डॉम कोच में लगाई गई हैं. क्लास टॉप रूफ और यूपीएससी विंडो वाले हैं.
वहीं टॉइलेट भी मॉडर्न तरीके से बनाए गए हैं. शौचालय में वॉशवेसिन,स्टील के डस्टबिन के साथ ही वेस्टर्न कमोड भी लगाए गए हैं. तापमान को बनाए रखने के लिए यहां हर एक कोच में एसी का भी प्रावधान है. हर एक कोच में घूमने वाली कुशन सीट्स लगाई गई हैं. ह