शिमलाः प्रदेश के मंडी जिला में वर्चुअल क्लास रूम की सफल शुरुआत के बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से शिमला जिला में इसकी शुरुआत की जा रही है. मंडी में पायलट प्रोजेक्ट पर विभाग की ओर से वर्चुअल क्लास रूम की शुरुआत की गई थी.
इसी कड़ी शिमला में पोर्टमोर स्कूल के साथ ही जिला ही एक अन्य स्कूल रोहड़ू और रामपुर में चयनित कर वर्चुअल क्लास की शुरुआत की जाएगी. जिसके लिए विभाग की ओर से पूरा प्रपोजल तैयार है और अब टेंडर कर प्रक्रिया शुरू कर जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
इस योजना के तहत जिला शिमला के दूरदराज के क्षेत्रों के 20 स्कूलों को लाभ मिलेगा. पोर्टमोर के साथ-साथ जिला के 10 स्कूल जहां शिक्षकों की कमी है, उन स्कूलों को वर्चुअल क्लास रूम से जोड़ा जाना है. उनकी सूची भी शिक्षा विभाग की ओर से तैयार कर ली गई है. जिला के स्कूलों में जिन विषयों के शिक्षक नहीं है उन्हें पोर्टमोर स्कूल से ही शिक्षक उस विषय की पढ़ाई ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करवाएंगे.
शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कॉलेज और स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी है वहां शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए वर्चुअल क्लास रूम बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं.
मंडी कॉलेज में वर्चुअल क्लास रूम के कॉन्सेप्ट को मुख्यमंत्री ने भी सराहा है और अब इसकी शुरुआत शिमला से की जा रही है. मंडी के सात कॉलेजों को क्लस्टर कॉलेज के साथ जोड़कर वहां लेक्चर दिया जा रहा है. जिसे सात कॉलेजों में छात्र सुन और देख पा रहे हैं. वैसी ही शुरुआत अब शिमला से भी की जाएगी जिसकी प्रक्रिया में अब विभाग जुट गया हैं.
ये भी पढे़ंः गद्दी समुदाय को अपनी सुरक्षा की चिंता, प्रदेश सरकार से लगाई गुहार