शिमलाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राम मंदिर पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर संतोष जताया है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि बहुप्रतीक्षित इस फैसले के बाद हिन्दू और मुस्लिम समुदाय में आपसी प्रेम और सोहार्द ओर भी बढेगा.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या राम जन्मभूमि हमारी आस्था का प्रतीक रही है. जहां हिन्दू और मुस्लिम आपसी प्रेम भाव से रहते आये हैं. अब इस पर कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा हिमाचल कांग्रेस अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है. हम सभी संबंधित पक्षों और सभी समुदायों से निवेदन करते हैं कि भारत के संविधान में स्थापित 'सर्वधर्म समभाव‘ और भाईचारे के उच्च मूल्यों को निभाते हुए अमन चैन का वातावरण बनाए रखें.
राठौर ने कहा कि कांग्रेस हमेषा ही इस पक्ष में रही है कि इस मसले का समाधान आदालत के फैसले द्वारा ही हो क्योंकि भगवान राम तो वचन की मर्यादा के लिये त्याग का प्रतीक है सत्ता के भोग के नहीं. भाजपा सदा ही सत्ता सुख के लिये करोड़ों लोगों की आस्था से राजनीति करती आई है. आज हमें खुशी है कि इस फैसले के बाद भगवान राम पर राजनीति बंद हो जाएगी.