शिमला: राजधानी शिमला में बीते 28 अप्रैल को चलती कार में हरियाणा की युवती से दुष्कर्म के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही वीरभद्र सिंह ने मामले को सरकार पर हल्के में लेने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस मामले को दबाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गरीबों को न्याय नहीं दे पाते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वीरभद्र सिंह ने बताया कि इसे लेकर वे जल्द ही सीएम जयराम को पत्र भी लिखेंगे और इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई भी हो हिमाचल पुलिस और हरियाणा पुलिस को इसमें निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता ने फरियाद की है और इसे लेकर पुलिस महानिदेशक के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखने जा रहा हूं और उसे सार्वजनिक भी किया जाएगा.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि एक लड़की हिमाचल पढ़ने आती है और उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है. जिस पर सरकार और पुलिस चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर उनकी मदद जरूर करेंगे.
ये भी पढ़ें- चलती कार में युवती से रेप केस: 1 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, विक्रमादित्य ने की CBI जांच की मांग