ETV Bharat / state

हिमाचल: सोशल मीडिया में ट्रैफिक जाम का वायरल वीडियो 'फेक' - वायरल वीडियो

प्रदेश सरकार ने भ्रामक सूचनाओं से बचने का आग्रह किया है. सरकारी प्रवक्ता में अनुसार सोशल मीडिया में फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिमाचल में लंबा जाम दिखाया जा रहा है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी ट्रैफिक जाम के संबंध में सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक बड़ी संख्या में राज्य से बाहर निकल रहे हैं.

Viral video of traffic jam in Himachal is fake
फोटो.
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:42 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने भ्रामक सूचनाओं से बचने का आग्रह किया है. सरकारी प्रवक्ता में अनुसार सोशल मीडिया में फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिमाचल में लंबा जाम दिखाया जा रहा है. यह पूरी तरह असत्य है. प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी ट्रैफिक जाम के संबंध में सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक बड़ी संख्या में राज्य से बाहर निकल रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि वीडियो फर्जी और भ्रामक है और हिमाचल प्रदेश से संबंधित नहीं है.

उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कें खुली हैं और राज्य के किसी भी हिस्से में इस तरह का ट्रैफिक जाम नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों का स्वागत है और उनसे अनुरोध है कि वह कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें.

उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि वह जलाशयों विशेष रूप से तेज बहने वाली नदियों और नालों के पास जाने से बचें और पहाड़ियों में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. उन्होंने पर्यटकों से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने को भी कहा है.

ये भी पढ़ें- इंदु गोस्वामी ने की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात, यहां के लिए इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग

शिमला: प्रदेश सरकार ने भ्रामक सूचनाओं से बचने का आग्रह किया है. सरकारी प्रवक्ता में अनुसार सोशल मीडिया में फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिमाचल में लंबा जाम दिखाया जा रहा है. यह पूरी तरह असत्य है. प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी ट्रैफिक जाम के संबंध में सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक बड़ी संख्या में राज्य से बाहर निकल रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि वीडियो फर्जी और भ्रामक है और हिमाचल प्रदेश से संबंधित नहीं है.

उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कें खुली हैं और राज्य के किसी भी हिस्से में इस तरह का ट्रैफिक जाम नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों का स्वागत है और उनसे अनुरोध है कि वह कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें.

उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि वह जलाशयों विशेष रूप से तेज बहने वाली नदियों और नालों के पास जाने से बचें और पहाड़ियों में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. उन्होंने पर्यटकों से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने को भी कहा है.

ये भी पढ़ें- इंदु गोस्वामी ने की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात, यहां के लिए इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.