ETV Bharat / state

'सौभाग्यशाली हूं मुझे राम मंदिर आने का निमंत्रण मिला, 22 जनवरी को मैं इतिहास का गवाह बनूंगा'

Vikramaditya Singh On Ram Mandir: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं कि हिमाचल के कुछ लोगों में से मुझे भी मंदिर ट्रस्ट और वीएचपी की ओर से निमंत्रण मिला है. जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में होंगे, मैं उस दिन अयोध्या मैं रहूंगा. मैं निश्चित तौर पर अयोध्या जाऊंगा और इतिहास का गवाह बनूंगा.

Etv Bharat
राम मंदिर पर विक्रमादित्य सिंह का बयान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 4:36 PM IST

राम मंदिर पर विक्रमादित्य सिंह का बयान

शिमला: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिमाचल से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शामिल होंगी. विक्रमादित्य ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस द्वारा उन्हें निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा "यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है. वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हिमाचल में कुछ ही लोगों को 22 जनवरी को प्राण और प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है. इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद का आभार जताते हैं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को यह सम्मान दिया है. जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में होंगे, उस दिन अयोध्या आने का उन्हें निमंत्रण मिला है. निश्चित तौर पर ही मैं उसे दिन वहां पर उपस्थित रहूंगा और बनते हुए इतिहास का गवाह बनेंगे. एक हिंदू और सनातनी होने के नाते, वे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे."

वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल से सांसद भी हैं. वह अपनी पार्टी की बात कर रहे हैं और चुनाव जीतने का दावा भी कर रहे हैं, लेकिन अभी हमने तलवार मयानों में रखी है. चुनाव आने पर तलवार उठाकर लड़ाई भी की जाएगी और एक-दूसरे को लहूलुहान भी किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी को चुनाव जीतने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा हिमाचल सरकार ने एक साल के कार्यकाल के दौरान कई जनहितैषी कार्य किए हैं. हम चुनाव में उन कार्यों को और केंद्र सरकार का हिमाचल से सौतेला व्यवहार को लेकर जनता के बीच जाएंगे. निश्चित तौर पर कांग्रेस चारों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने कहा अयोध्या के लिए निमंत्रण नहीं मिला, विक्रमादित्य बोले पार्टी से ऊपर धर्म, मैं जाऊंगा

राम मंदिर पर विक्रमादित्य सिंह का बयान

शिमला: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिमाचल से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शामिल होंगी. विक्रमादित्य ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस द्वारा उन्हें निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा "यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है. वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हिमाचल में कुछ ही लोगों को 22 जनवरी को प्राण और प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है. इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद का आभार जताते हैं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को यह सम्मान दिया है. जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में होंगे, उस दिन अयोध्या आने का उन्हें निमंत्रण मिला है. निश्चित तौर पर ही मैं उसे दिन वहां पर उपस्थित रहूंगा और बनते हुए इतिहास का गवाह बनेंगे. एक हिंदू और सनातनी होने के नाते, वे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे."

वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल से सांसद भी हैं. वह अपनी पार्टी की बात कर रहे हैं और चुनाव जीतने का दावा भी कर रहे हैं, लेकिन अभी हमने तलवार मयानों में रखी है. चुनाव आने पर तलवार उठाकर लड़ाई भी की जाएगी और एक-दूसरे को लहूलुहान भी किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी को चुनाव जीतने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा हिमाचल सरकार ने एक साल के कार्यकाल के दौरान कई जनहितैषी कार्य किए हैं. हम चुनाव में उन कार्यों को और केंद्र सरकार का हिमाचल से सौतेला व्यवहार को लेकर जनता के बीच जाएंगे. निश्चित तौर पर कांग्रेस चारों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने कहा अयोध्या के लिए निमंत्रण नहीं मिला, विक्रमादित्य बोले पार्टी से ऊपर धर्म, मैं जाऊंगा

Last Updated : Jan 8, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.