ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने संभाला पदभार, सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे सचिवालय - विक्रमादित्य सिंह ने सचिवालय में संभाला कार्यभार

विक्रमादित्य सिंह ने आज राज्य सचिवालय में बतौर कैबिनेट मंत्री अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. सैकड़ों समर्थक ढोल नगाड़े के उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर राज्य सचिवालय लाए. (Vikramaditya Singh took charge as Cabinet Minister)

Vikramaditya Singh took charge as Cabinet Minister
विक्रमादित्य सिंह ने संभाला पदभार.
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 2:18 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 2:50 PM IST

सैंकड़ों समर्थकों के साथ सचिवालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

शिमला: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज राज्य सचिवालय में अपना पदभार संभाला लिया है. पदभार संभालने से पहले विक्रमादित्य सिंह को सैकड़ों समर्थक ढोल नगाड़े के साथ उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर राज्य सचिवालय लेकर आए. पदभार संभालने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक क्षण है क्योंकि उनके पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने 6 बार सीएम बनकर हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा की है. (Vikramaditya Singh took charge as Cabinet Minister)

लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के करेंगे प्रयास- विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज मंत्री का पदभार ग्रहण कर उनकी आत्मा को भी सुकून मिलेगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनको सबसे युवा मंत्री बनने का गौरव मिला है और इसके लिए उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी हाई कमान का आभार जताया. उन्होंने अपने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भी आभार जताया और कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

जो सही होगा उसका देंगे साथ, कमियों को करेंगे दूर- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जयराम सरकार में भी उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब 100 करोड़ रुपए के काम किए हैं. आगे भी काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 15 इलाकों का दौरा किया था और इन इलाके के लोगों से वादे भी किए थे उनको जल्द ही पूरा किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे सिद्धांतवादी हैं, जो सही होगा वे उसका साथ देंगे और जो कमियां है उनको सीएम के सामने उठाएंगे.

पूरे हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए हैं प्रतिबद्ध- विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह सभी के मुद्दों को विधानसभा और कैबिनेट में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वे बेशक शिमला से हैं, लेकिन उनके लिए पूरा हिमाचल एक है. चाहे हमीरपुर हो या, कांगड़ा हो या जनजातीय इलाके हो वह सबके साथ हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे हिमाचल का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि वे दौरे के दौरान लोगों से मन की बात ही नहीं कहेंगे बल्कि लोगों की बात भी सुनेंगे.

जो भी जिम्मेदारी देंगे, ईमानदारी से करेंगे पूरी- विभागों के आवंटन के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो भी जिम्मेवारी और कार्य दिया जाएगा वे उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर धारणा है कि कुछ विभाग अहम है लेकिन यह किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कि वह कैसे काम करता है. उन्होंने कहा कि सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती हिमाचल की आर्थिक स्थिति की है. हिमाचल पर करीब 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है. हिमाचल को इससे उभारना है. उन्होंने केंद्र से बेहतर रिश्ते बनाने पर भी बल दिया. (Cabinet Minister Vikramaditya Singh) (Vikramaditya Singh took charge in Secretariat)

ये भी पढ़ें: ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में दी जगह: सुखविंदर सिंह सुक्खू

सैंकड़ों समर्थकों के साथ सचिवालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

शिमला: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज राज्य सचिवालय में अपना पदभार संभाला लिया है. पदभार संभालने से पहले विक्रमादित्य सिंह को सैकड़ों समर्थक ढोल नगाड़े के साथ उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर राज्य सचिवालय लेकर आए. पदभार संभालने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक क्षण है क्योंकि उनके पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने 6 बार सीएम बनकर हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा की है. (Vikramaditya Singh took charge as Cabinet Minister)

लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के करेंगे प्रयास- विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज मंत्री का पदभार ग्रहण कर उनकी आत्मा को भी सुकून मिलेगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनको सबसे युवा मंत्री बनने का गौरव मिला है और इसके लिए उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी हाई कमान का आभार जताया. उन्होंने अपने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भी आभार जताया और कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

जो सही होगा उसका देंगे साथ, कमियों को करेंगे दूर- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जयराम सरकार में भी उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब 100 करोड़ रुपए के काम किए हैं. आगे भी काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 15 इलाकों का दौरा किया था और इन इलाके के लोगों से वादे भी किए थे उनको जल्द ही पूरा किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे सिद्धांतवादी हैं, जो सही होगा वे उसका साथ देंगे और जो कमियां है उनको सीएम के सामने उठाएंगे.

पूरे हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए हैं प्रतिबद्ध- विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह सभी के मुद्दों को विधानसभा और कैबिनेट में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वे बेशक शिमला से हैं, लेकिन उनके लिए पूरा हिमाचल एक है. चाहे हमीरपुर हो या, कांगड़ा हो या जनजातीय इलाके हो वह सबके साथ हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे हिमाचल का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि वे दौरे के दौरान लोगों से मन की बात ही नहीं कहेंगे बल्कि लोगों की बात भी सुनेंगे.

जो भी जिम्मेदारी देंगे, ईमानदारी से करेंगे पूरी- विभागों के आवंटन के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो भी जिम्मेवारी और कार्य दिया जाएगा वे उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर धारणा है कि कुछ विभाग अहम है लेकिन यह किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कि वह कैसे काम करता है. उन्होंने कहा कि सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती हिमाचल की आर्थिक स्थिति की है. हिमाचल पर करीब 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है. हिमाचल को इससे उभारना है. उन्होंने केंद्र से बेहतर रिश्ते बनाने पर भी बल दिया. (Cabinet Minister Vikramaditya Singh) (Vikramaditya Singh took charge in Secretariat)

ये भी पढ़ें: ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में दी जगह: सुखविंदर सिंह सुक्खू

Last Updated : Jan 9, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.