ETV Bharat / state

पिता की मौत पर छलका बेटे विक्रमादित्य का दर्द, सोशल मीडिया पर किया भावुक कर देने वाला पोस्ट - virbhadra singh news

वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. समर्थक मायूस हैं, हर किसी की आंखें नम हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह (vikramaditya singh) ने अपने पिता वीरभद्र सिंह को याद करते हए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि आप हमारी यादों और कार्यशैली में हमेशा जीवित रहेंगे.

vikramaditya singh share emotional post
वीरभद्र सिंह के साथ विक्रमादित्य सिंह. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former Himachal Pradesh CM Virbhadra Singh) का आज शिमला में निधन हो गया. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. समर्थक मायूस हैं, हर किसी की आंखें नम हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह (vikramaditya singh) ने अपने पिता वीरभद्र सिंह को याद करते हए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि आप हमारी यादों और कार्यशैली में हमेशा जीवित रहेंगे. आगे उन्होंने लिखा है. आपके दिखाए हुए रास्ते पर चलना ही हमारे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है.

इसमें कोई दो रय नहीं कि इस पहाड़ी प्रदेश की नींव हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार (Dr. YS Parmar) ने रखी और वीरभद्र सिंह ने उस नींव पर विकास का मजबूत ढांचा खड़ा किया है. छह बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालना अपने आप में बड़ी बात है. यही नहीं, वीरभद्र सिंह ने केंद्र में भी महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाले हैं. वे बेशक केंद्र में भी सक्रिय रहे, परंतु उनका मन हिमाचल में ही रमता था और उनकी प्राथमिकता अपने प्रदेश की जनता रही.

कोविड संक्रमण को दो बार पराजित करने वाले वीरभद्र सिंह अंतत: सांसों की लड़ाई हार गए. अप्रैल महीने से आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Shimla) में वे संघर्ष ही करते आए. वे स्वभाव से ही संघर्षशील थे. हिमाचल की राजनीति का जिक्र उनके बिना अधूरा माना जाएगा. यही वजह है कि वीरभद्र सिंह के निधन पर प्रदेश भर में शोक की लहर है. हर किसी की आंखें नम हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former Himachal Pradesh CM Virbhadra Singh) का आज शिमला में निधन हो गया. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. समर्थक मायूस हैं, हर किसी की आंखें नम हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह (vikramaditya singh) ने अपने पिता वीरभद्र सिंह को याद करते हए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि आप हमारी यादों और कार्यशैली में हमेशा जीवित रहेंगे. आगे उन्होंने लिखा है. आपके दिखाए हुए रास्ते पर चलना ही हमारे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है.

इसमें कोई दो रय नहीं कि इस पहाड़ी प्रदेश की नींव हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार (Dr. YS Parmar) ने रखी और वीरभद्र सिंह ने उस नींव पर विकास का मजबूत ढांचा खड़ा किया है. छह बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालना अपने आप में बड़ी बात है. यही नहीं, वीरभद्र सिंह ने केंद्र में भी महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाले हैं. वे बेशक केंद्र में भी सक्रिय रहे, परंतु उनका मन हिमाचल में ही रमता था और उनकी प्राथमिकता अपने प्रदेश की जनता रही.

कोविड संक्रमण को दो बार पराजित करने वाले वीरभद्र सिंह अंतत: सांसों की लड़ाई हार गए. अप्रैल महीने से आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Shimla) में वे संघर्ष ही करते आए. वे स्वभाव से ही संघर्षशील थे. हिमाचल की राजनीति का जिक्र उनके बिना अधूरा माना जाएगा. यही वजह है कि वीरभद्र सिंह के निधन पर प्रदेश भर में शोक की लहर है. हर किसी की आंखें नम हैं.

vikramaditya singh share emotional post
फोटो.

ये भी पढ़ें: जब 'राजा' वीरभद्र ने कहा था मैं खुली किताब हूं, प्रदेश के हर व्यक्ति ने पढ़ा है मेरा एक-एक पन्ना

ये भी पढ़ें: बिशप कॉटन स्कूल से पढ़े थे राजा वीरभद्र सिंह, आज भी यादों में दर्ज है रोल नंबर '5359'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.