शिमलाः विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट के बाद सूबे सियासी भूचाल के हालात हैं. ये बात अलग है कि राजनीति के रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता फिलहाल कम मापी जा रही है, लेकिन गलियारों में चर्चा है कि इसके बाद सूबे में सियासी पारा बढ़ने जा रहा है.
शनिवार सुबह 9 बजे के करीब लिखी गयी इस पोस्ट पर लाइक्स व कमेंट्स की बाढ़ सी आ गयी है.उन्होंने अपनी पोस्ट में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े उस किस्से का भी जिक्र किया है, जिसमें 1971 के भारत व पाक युद्ध के बाद वाजपेयी ने इंदिरा को दुर्गा की संज्ञा दी थी. विक्रमादित्य ने साथ में ये भी कहा कि सरकार के जनविरोधी कार्यों व नीतियों का विपक्ष डटकर विरोध करेगा.
देश में एक तरफ कई नेताओं पर ED और CBI की तेज जांच और दूसरी तरफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे वीरभद्र परिवार के युवराज विक्रमादित्य सिंह का ये बयान.. कई लोगों के गले नहीं उतर रहा.. और वहीं कुछ इसे नेता की साकारात्मक सोच बताकर विक्रमादित्य सिंह की तारीफ भी कर रहे हैं.