शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू हो रहा है और 8 मार्च को मुख्यमंत्री अपना चौथा बजट पेश करेंगे. बजट सत्र को लेकर जहां सरकार तैयारियों में जुटी है, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने के रणनीति बनाने में जुट गया है. कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से 3 सालों के बजट घोषणाओं में से कितनी घोषणाओं को पूरा किया गया उसको लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपना चौथा बजट पेश करने जा रहे हैं लेकिन पिछले 3 बजट में जो घोषणाएं इस सरकार ने की है उन्हें पूरा नहीं किया गया है.
'नाकाम रही प्रदेश सरकार'
शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात हो या रोजगार मुहैया करवाने की हो, इसको लेकर बजट में जो भी प्रावधान प्रदेश सरकार ने किया वह जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाए. अब फिर से मुख्यमंत्री अपना बजट पेश करने जा रहे हैं, लेकिन इस बजट से भी कोई उम्मीद प्रदेश की जनता को नहीं है. ये सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है.
![कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlavikramadityaonbudget-pkg-hp10009_08022021161854_0802f_01940_701.jpg)
NH के नाम पर केंद्र से नहीं मिली आर्थिक मदद
विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में पहले ही हिमाचल को कुछ नहीं मिल पाया है जबकि केंद्र में हिमाचल के दो बड़े नेता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर हैं. उन्होने कहा कि अनुराग ठाकुर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना हमीरपुर रेल लाइन के लिए भी केवल मात्र एक हजार रुपए ला पाए हैं जो कि हिमाचल के लिए भी शर्म की बात है. प्रदेश को नेशनल हाईवे के नाम पर केंद्र से कोई भी पैसा नहीं मिला है और ना ही एयरपोर्ट को लेकर पैसा मिला है.
ये भी पढ़ें- नियम में संशोधन के बाद ही पार्टी चिन्हों पर हो पाएंगे चुनाव: निर्वाचन आयोग